Prernadayak Suvichar in Hindi
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
यहां पर प्रेरणादायक सुविचार (Prernadayak Suvichar in Hindi) दी जा रही है जो कि Hindi में है। इसे आप दूसरों को Share कर सकते हैं। इंहे पढने के बाद हमारा विश्वास है कि आप खुद तो Motivate होंगे ही और दूसरों को भी करेंगे।
वैसे देखा जाये तो मनुष्य Vicharon से निर्मित एक प्राणी है। मनुष्य के द्वारा किया जाने वाला हर कार्य किसी ना किसी प्रकार के विचार की ही प्रतिक्रिया होती है। जब ये विचार (Suvichar in Hindi) किसी दूसरे व्यक्ति को प्रेरित करने लगे तो यह विचार ही प्रेरणादायक सुविचार (Suvichar in Hindi Quotes) बन जाता है।
आज का सुविचार -
परदा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे, फिर तन्हाई में बैठकर खूब रोते हैं औरों को हंसाने वाले...
अच्छे प्रेरणादायक सुविचार (Preranadayak Suvichar) कठिन परिस्थितियों में हम सभी का मार्गदर्शन करता है। हर व्यक्ति को Positive Quote (Sakaratmak Suvichar) हमेशा पढ़ना चाहिये ताकि जब भी जीवन में कठिन समय आये तो हमें पता हो कि उस चुनौती का सामना कैसे करना है।
प्रेरणादायक सुविचार (Suvichar in Hindi Quotes) हमें सफलता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। यह हमें सफल बनने के लिए कुछ शक्तिशाली विचारों को समझाते हैं। यहाँ कुछ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में हैं:
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
Sabko मिलता है,
वक्त Sabka आता है,
कोई चाल Chal जाता है,
तो कोई Bardast कर जाता है।
वक्त Sabka आता है,
कोई चाल Chal जाता है,
तो कोई Bardast कर जाता है।
भारत में हिंदी भाषी लोगों की संख्य बहुत ज्यादा है और वे लोग बहुत अधिक हिंदी सुविचार (Hindi Suvichar) पढ़ना पसंद करते हैं। ये हिंदी सुविचार मन को बल देते हैं जिससे हमें आगे बढ़ने का साहस मिलता है।
Kaamyabi Kuchh Nahi Bas Ek Nakamyab Vyakti Ke Sangharsh Ki Kahani Hai.
Hindi Suvichar Photos for You
अर्थ:- किसी भी व्यक्ति को यदि Kamyabi नहीं मिल रही है तो उसे सबसे पहले यह समझने की कोशिश करना चाहिये कि वह तय समय पर अपने सही कार्य को अंजाम नहीं दे रहा है। ऐसे व्यक्ति को ऊपर दी गई Prernadayak Suvichar से सीख लेकर प्रतिदिन अपने कार्य को पूरा करना चाहिये। इससे सफलता अवश्य ही मिलेगी
अर्थ:- यदि आप किसी कार्य कर करने में Asafal हो गये हैं उससे निराश कभी न हो, बल्कि उससे सबक ले और समझ कि ऐसा क्या गलती हुई थी जो मुझे जी नसीब नही हुआ। इससे आपको उस गलती को दूबारा करने से बच जायेंगे और सफलता जल्द ही मिल जायेगी।
अर्थ:- यदि आप हताश और निराश हो गये है तो ऊपर दी गई सुविचार को पढ़े और अनुसरण करें, इससे आपको confidence मिलेगा और आप फिर से उर्जावान हो जायेंगे।
अर्थ:- इस सुविचार से हमे यह शिक्षा मिलती है कि यदि आप अच्छे है तो चाहे दुनियां की कोई ताकत आपको बदनाम करें, आपको बदनाम नहीं कर पायेंगी और एक दिन असलियत सबको पता चल ही जायेगा कि आप कितने अच्छे है। अपनी अच्छाई को बरकरार रखें, आपकी अहमियत कभी भी कम नहीं होगी।
अर्थ:- दोस्तों हम और आप यदि कभी भी किसी सफल व्यक्ति के बारे में गौर से सोचे तो यह पायेंगे को वह जब भी कोई काम करता है तो उसकी गहन अध्धयन करता है तथा उसे नये तरीके से करता है। यदि हम अपने जीवन में इस प्रकार के गुण को अपना ले तो अवश्य ही सफल होंगे।
"Har Din Mera Mahtvproon Din Hai,
Agar Ye Sochkar har Vyakti Kary Kare,
To Usko Jiwan Men Saphal Hone Se Koi Nahi Rok Sakta."
"Hamare Jiwan Men Jitani Mushkile Aayengi,
Unse Sabak Leke ham Jit Ko Utna Hi Behatrin Bana Payenge."
"Agar Saphalta Ka name Janana Chahate ho,
To Jor Se Khud Ka Name Pukaro, Jawab KhudbKhud Mil jayega."
"Jindagi Men Manushy Ke Aankhe Band Karne Se Kabhi Musibat Nahi Tala Karati,
Balki Us Musibat Ka Samna Karne Se Manushy Ki Aankhe Kula Karti Hai."
Us Manushy Ki Takat Ka Koee Mukabala Nahi Kar Sakta Jiske Paas Sabr Ki Takat Hai.
Agar Vyakti Apani Poori Lagn Ke Saath Koi Bhi Kaam Karta hai,
Tab Use Kabhi Haar ka Munh Dekhna Nahi Padata
Dhokha Dene Men Bhale Hi Bal Ho, Lekin Pyar Wo Bal Hai Jismen Aaj Bhi Hal hai.
Dar Hamesha Aapko Ek Kaidi Bana Ke Rakhega,
Jabki Khule Vichar Aapko Ek Badshah Banake Rakhega.
Hamne Kaam Ke Saath Saath Hamesha kuchh Samay Ka Viram Lena Chahiye, Taaki Khud Ke Bare Men Bhi Kuchh Soch Saken.
Wah Vyakti Samarth Hai Jo Yah Manta Hai Ki Vah Samarth Hai.
Aao Aaj Muskilo Ko हराते हैं
चलो आज Din Bhar Muskurate Hai
जो जले थे हमारे लिऐ Bujh Gaye Wo Sare Diye,
Kuch Andheron Ki Thi Sajise कुछ उजालों ने धोखे दिये||
Wo Aaye Ghar Me Hamare ख़ुदा की क़ुदरत है कभी
हम उन को कभी Apne Ghar Ko Dekhte Hai
तुमको मिल सकता है Mujhse Behter To
Hamko Mil Sakta Hai तुमसे बेहतर
Lekin Tum Aur Ham ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता Isse Behtar
Hamko Mil Sakta Hai तुमसे बेहतर
Lekin Tum Aur Ham ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता Isse Behtar
दिन निकला Har Din Jaisa,
पर आज का दिन Kuch Khash Ho,
अपने लिए तो Jite Hai Roj,
आज सबके Bhale Ki Ardaas Ho.Haar Ko Jeet Ki एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में Thandi Hawa Mil Gai.
आप आये Shree Maanji यू लगा,
जैसे तकलीफ को Kuch Dawa Mil Gai.
गिर गिरके यारों मुझको Khub Sambhalana Aata Hai
जलकर बुझना आता है Bujhkar Jalana Aata Hai
अपने ही किस्मत लिखता हूं Khud Apne Hantho Se
मुझको सारी महफिल Ka Andaaj Badalana Aata Hai.
उपर दिये गये प्रेरणादायक सुविचार यदि आपको पसंद आया हो तो इसे अपने देस्तों और सगे सम्बन्धियों के साथ शेयर करें। यदि कोई सुझाव या आपका कोई विचार हो जिसे आप अपने नाम के साथ इस वेबसाइट पब्लिश करना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमे दे सकते हैं। आपका सुझाव हम जल्द ही पब्लिश करने की कोशिश करेंगे।
सुविचार हिंदी में पढ़ें (Suvichar in Hindi):-
1. एक पल के लिए मान लेते है कि Kismat में लिखे फ़ैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फ़ैसले तो लीजिए क्या पता Kismat ही बदल जाए।
2.उस मनुष्य की ताकत का कोई Mukabla नहीं कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है।
3. सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे तो कोई Gadi आपको कुचलकर चली जायेगी
4. हमारे वचन चाहे कितने भी श्रेष्ठ क्यों न हों परन्तु Duniya हमें हमारे कर्मों के द्वारा पहचानती है।
5. ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से कभी Musibat नहीं टला करती है, बल्कि उस Musibat का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।
6. मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है, जब वो नशे में होता है फिर Nasha चाहे धन का हो, पद का हो, रूप का हो, या फिर Sharab का हो।
7. अपनी ज़रूरत के लिए धन कमाना अच्छी बात है, किन्तु धन – दौलत जमा करने की भूख होना बुरी बात है।
8. अगर व्यक्ति अपनी पूरी Lagan के साथ कोई भी काम करता है,तो उसे कभी भी हार का मुँह देखना नहीं पड़ता है।
9. डर हमेशा आपको एक कैदी बना के रखेगा, जबकि खुले Vicharon आपको एक बादशाह।
10. काम पड़ सकता है – आधे रिश्ते तो लोग इसी वजह से निभा रहे है।
11. मनोविकारों पर Vijay प्राप्त करना ही आत्मा की सच्ची Swatantrata हैं।
12. ज़िंदगी छोटी नहीं होती, बस हम ही इसे देरी से जीना शुरू करते है।
13. जो Sachchi Lagan से हर कार्य करते हैं उनके विचारों, वाणी और कर्मों पर पूर्ण AtamVishwas की छाप लग जाती है।
14. अभी तो असली Majil पाना बाक़ी है अभी तो इरादों का Exam बाक़ी है अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन, अभी तो तोलना Aasman बाक़ी है।
15. व्यर्थ कर्म भारीपन व थकान लाते हैं जबकि Shresht कर्म हमें प्रसन्न व हल्का बनाकर Tajagi प्रदान करते हैं ।
16. वो लोग अक्सर इस Dunia में अकेले रह जाते है जो ख़ुद से ज़्यादा Dusron की फ़िक्र करते है।
17. एक अच्छा मनुष्य आपको हमेशा बुरा लगेगा जबकि एक बुरा व्यक्तित्व हमेशा आपको सम्मोहित करेगगा।
18. बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योंकि Duniya अब दिल से नहींं Dimag से रिश्ते निभाती है।
19. जब आप हमेशा झुठ बोलने लगेंगें तो आपके ऊपर कोई Vishwas नहींं करेगा और आपसे कोई रिश्ता नहींं रखेगा
20. ठोकरें खाऊँगा पर शान से चलूँगा, खुले Aasman के नीचे रहता हूं, सीना तान के चलूँगा Muskile तो आती रहेगी ज़िंदगी में लड़ूँगा, हर Musibat से मैं ये ही ठान के चलूँगा।
21. जब आप हमेशा झुठ बोलने लगेंगें तो आपके ऊपर कोई Vishwas नहींं करेगा और आपसे कोई Rishta नहींं रखेगा।
22. जब सोच को Bimari लग जाए तो इंसान Hosh में आकर भी Behosh रहता है।
24. समय तो होता ही है बदलने के लिए ठहरते तो बस लम्हें है।
25. कभी भी Asha का दामन न छोड़ें। आशा एक ऐसा Path है जो जीवनभर आपको Gatishil बनाये रखता है।
6. सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नज़र का इलाज तो मुम्किन है पर नज़रिए का नहींं।
27. अधिक सांसारिक ज्ञान लेने से आपमें अहंकार आ सकता है परन्तु आध्यात्मिक ज्ञान जितना अधिक लेंगे उतनी नम्रता आती है।
28. कोई विश्वास तोड़े तो Dil से उसका धन्यवाद करो क्योंकि वही लोग सिखाते हैं कि Vishwas सोच समझ कर करो।
29. उस मनुष्य की ताकत का कोई Mukabala नहीं कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है।
30. अगर लगने लगे कि Lakshya हासिल नहीं हो पाएगा तो लक्ष्य नहीं अपने प्रयासों को बदले।
31. होठों पर Muskan हर मुश्किल कार्य को Aasan कर देती है ।
32. नफ़रत भी एक अजीब सा रिश्ता है जिससे हो जाती है वो सक्श हमेशा Dil और Dimag में रहता है।
33. स्वभाव को Saral बनाओ तो समय व्यर्थ नहींं जायेगा ।
34. जिस व्यक्ति के Suvichar महान होते हैं , उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई और नहीं हो सकता।
35. कामयाब होने के लिए स्वयं पर विश्वास का होना अनिवार्य होता है।
36. हालात कितने ही खराब क्यों ना हो, जीत की Lalsa मन में हो तो आपको कोई नहीं हरा सकता।
37. जो समय बर्बाद करते हैं, वह वक्त को नहीं खुद को बर्बाद करते हैं।
38. समस्यां जिसकी होती है, Samadhan भी उसी को ढूढंना पड़ता है।
सर्वश्रेष्ठ प्रेरक उद्धरण क्या है?
कई प्रेरक उद्धरण हैं जिन्हें वर्षों से साझा और पारित किया गया है, और जिसे "सर्वश्रेष्ठ" प्रेरक उद्धरण (Best Motivational Quotes in Hindi) माना जा सकता है, वह किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और परिस्थितियों के आधार पर भिन्न हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!