Hindi Motivational Quotes in Hindi
प्रेरणात्मक कथन
(1.) परिश्रम सौभाग्य की जननी होती है।
(बेंजामिन फ्रैंकलिन
- Benjamin Franklin)
प्रेरणात्मक कथन
(2.) जिस व्यक्ति के पास धैर्य होता है वह जो चाहता है पा सकता
है।
(बेंजामिन फ्रैंकलिन
- Benjamin Franklin)
प्रेरणात्मक कथन
(3.) कोई काम शुरू करने से पहले अपने से तीन प्रश्न कीजिये –
मैं ये क्यों कर रहा हूँ और इसके परिणाम क्या हो सकते हैं तथा क्या मैं सफल
होऊंगा। और जब सोचने पर प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें तो काम शुरू करना
चाहिए।
(चाणक्य- Chanakya)
प्रेरणात्मक कथन
(4.) व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले ही मर जाता है,
वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही
भोगता है और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग रास्ता चुनता है।
(चाणक्य- Chanakya)
प्रेरणात्मक कथन
(5.) जैसे ही भय आपके पास आये, उस पर आक्रमण कर दे और उसे नष्ट कर दे इससे विजय आपको
मिलेगी।
(चाणक्य- Chanakya)
प्रेरणात्मक कथन
(6.) कोई व्यक्ति अपने व्दारा
किये गये कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से
नहीं।
(चाणक्य- Chanakya)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें