Mahan Vyaktiyon ke Vichar
प्रेरणात्मक
कथन (1.) हर एक चीज
में खूबसूरती पाई जाती है,
लेकिन
हर कोई उसे नहीं देख पाता है।
(कन्फ्यूशियस -Confucius )
प्रेरणात्मक
कथन (2.) मैं जो कुछ सुनता
हूँ और भूल जाता हूँ,
मैं
कुछ देखता हूँ और याद रखता हूँ,
मैं
जो करता हूँ और समझ जाता हूँ।
(कन्फ्यूशियस -Confucius )
प्रेरणात्मक
कथन (3.) सफलता पहले
से की गयी तयारी पर निर्भर होती है, और
बिना ठीक प्रकार की तयारी के असफलता निश्चित होती है।
(कन्फ्यूशियस -Confucius )
प्रेरणात्मक
कथन (4.) महानता गिरने
में नहीं है, बल्कि
हर बार गिरकर उठ जाने में होती है।
(कन्फ्यूशियस -Confucius )
प्रेरणात्मक
कथन (5.) यह बात मायने
नहीं रखती की आप कितना धीमी चाल से चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं यही श्रेष्टता है।
(कन्फ्यूशियस -Confucius )
प्रेरणात्मक
कथन (6.) उस काम का
चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हैं,
फिर
आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे।
(कन्फ्यूशियस -Confucius )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!