महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि का महत्व
ऐसी कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इस वजह से ही यह त्योहार मनाया जाता है। सभी शिव भक्त कांवरियों तथा धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों में महाशिवरात्रि का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। धर्म मतानुसार इस दिन भगवान शिव का अंश हरेक शिवलिंग में मौजूद रहता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव की पूजा ईश्वर के रूप में न करके गुरू के रूप में किया जाता है। भगवान शिव ही इस संसार के पहले गुरू माने जाते हैं। इस दिन पूजा करते समय भगवान शिव के साथ देवी पार्वती और गणेश जी की भी पूजा करें। बिल्वपत्र एवं अक्षत को अपने हाथ में लेकर भगवान शिव का ध्यान करें। पूजा के लिए सभी प्रकार की समाग्री जो पंडत जी बताते हैं उसे लेकर विधि पूर्वक करें।
शिव के मंत्र का जाप करें जो इस प्रकार है-
Dev-Dev Maha Dev Nilkanth Namovastu Te.
Kartumichchhmyan Dev Shivratrivartan Tab.
Tab Prasadad Devesh Nirvighan Bhavediti.
Kamadayaroo Shatravo Maa Vai Pidankuravantu Naib Hi.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!