Suvichar4u.com की ओर से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
रक्षाबंधन हमारे देश में भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार (A Indian Festival) हैं जो प्राचिनकाल से ही मनाया जाता रहा हैं। यह श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस त्यौहार में बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बाँधती हैं और भाई उसकी रक्षा करने के लिए वचन देता हैं और बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। यह भाई-बहन के प्रेम को भी प्रदर्शित करता है।
अब तो प्रकृति की रक्षा हेतू वृक्षों को भी राखी बांधने की परंपरा शुरू हो गई है। आजकल बाजार में बहुत सारी राखियां बेची जाती है जो कच्चे सूत, रेशमी धागे, रंगीन कलावे, सोने या चांदी के बने होते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं।
राखी का जिक्र हमारे प्राचिन कथा महाभारत में भी देखने को मिलता है, महाभारत काल में द्रौपदी ने श्री कृष्ण और कुंती ने अभिमन्यु को राखी बांधी थी।
मेरे सभी मित्रजनों और इस ब्लोग को पढ़ने वाले भाई-बहन आप सभी को मेरे तरफ से तथा www.suvichar4u.com की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अब तो प्रकृति की रक्षा हेतू वृक्षों को भी राखी बांधने की परंपरा शुरू हो गई है। आजकल बाजार में बहुत सारी राखियां बेची जाती है जो कच्चे सूत, रेशमी धागे, रंगीन कलावे, सोने या चांदी के बने होते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं।
राखी का जिक्र हमारे प्राचिन कथा महाभारत में भी देखने को मिलता है, महाभारत काल में द्रौपदी ने श्री कृष्ण और कुंती ने अभिमन्यु को राखी बांधी थी।
मेरे सभी मित्रजनों और इस ब्लोग को पढ़ने वाले भाई-बहन आप सभी को मेरे तरफ से तथा www.suvichar4u.com की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रक्षाबंधन से संबंधित कुछ अनमोल वचन
Meri Pyari Bahana Dher Saari Mithai Laai,
Sabse Sundar Rakhi Usne Meri Kalai Par Sajai,
Aai Re Aai Khushiyon Ki Bela Aai!
Bhai Ko Mile Jindagi Khushnuma,
Kabhi Na Ho Uske Mathe Par Lakire,
Jiwan Ki Ho Sada Sundar Tasvire.
Wo Nirala Tyauhar Hai Rakshabandhan,
Aaiye Manaye Aur Kare Sabhi Kan Pyar Se Abhinandan
Bhai Bahan Ke Rishte Ki Yah Pawan Bela Hain,
Ghar Men Hain Aisi
Chahal Pahal Jaise Koi Mela,
Bahanon Ke Liye Git Ga Raha Hai Bhai Alabela
Ye Rishta Hain Ghar Ki Sabse Sundar Shaan,
Tyauharon Men Hain Rakhi Ka Apna Maan,
Ji Jaan Se Manayenge Rakhi Ka Tyauhar.
रक्षा बंधन - एक सच्ची कहानी
कहानी शुरू करने से पहले रक्षा बंधन के लिए एक सुविचार -
क्या आप मेरी बहन बनेगी - एक छल, छोटी सी सच्चाई
कहानी की शुरुआतहोती हैं एक लड़के से, जिसने Facebook पर एक post डाली की, क्या कोई लड़की मेरी sister बनेगी, मेरी कोई बहन नही हैं, अगर मेरी कोई sister बनना चाहें तो उसका बहुत आभार रहूंगा।
"बहुत से लोगों ने comment किया, पर उन सब से हट के, facebook पर एक लड़की थी, जिसने comment किया उस post पर क्या आप relation निभा पायेंगे?
उस लड़के का रिपालाई आया जरूर sister हम पूरें दिल से relation निभाएंगे, हम आपके लिए जान भी देंगे, बस आप मेरी बहन बन जाइयें..........
comment, reply में लड़की ने लड़के से पूछा कहा रहते हो, क्या करते हो अपनी Photo दिखाओं और बहुत सारी चीजें पूछी लड़के ने भी यही सब किया, कुछ दिनों तक यही सब चलता रहा, finally लड़की मान गयी, और लड़के से कहा, हाँ मैं आपकी sister बन जाऊंगी, लड़का बहुत happy हुआ, कुछ दिनों तक भाई-बहन का love चलता रहा, मानो दो बिछड़े हुये भाई-बहन मिल गयें हो, बहुत से वादें हुये, Rakshaabandhan में मिलने आना, आप अपनी wedding में बुलाना, I will definitely come, घर के Every work मैं हाथ बाटऊगा, मानों दो दिल एक हो गयें थे, दोनो बहुत खुश थे।
फिर एक दिन suddenly लड़के ने message किया, जिसे पढ़ने के बाद लड़की के ऑख में ऑसू आ गऐं, उसने लिखा, दीदी क्या आपका कोई Biofrand हैं अगर हैं तो relation कहा तक पहुंच हैं, क्या-क्या कर लिया थोड़ा बताइयें। लड़की ने reply किया brother तुम ऐसा क्यूं बोल रहें हो, तो लड़के ने जवाब दिया कि ये सब तो आजकल चलता ही रहता है। डरियें नहीं बता दीजियें, लड़की ने फिर reply किया
you are mad. इस तरह से बात मत करों, तुम्हें शर्म आनी चाहिए।
लड़के ने इसके बाद reply किया कि इसमें शर्म की क्या बात हैं sister, तुम तो ऐसा बन रही हो, जैसे कुछ आपको पता ही न हो, ना जाने आपने कितनो के साथ मुंह मारा होगा और कितनो के साथ सोई होगी, अगर तुमको बुरा ना लगें तो मैं भी आपके साथ सो सकता हूं।
ऐसा सुनकर लड़की सोच में पड़ गई और उसे ऐसा लगा की उसके पैरों से जमी खिसक गई हो।
वह यह समझ नहीं पा रही थी कि कल तक वो लड़का जो बहन पर जान देने को तैयार था आज वह अश्लील बातों पर उतारू हो गया। लड़की के आंखों में आंसू आ गयें और रोते हुए लड़के से सिर्फ एक बात कही कि सुने मेरे बदले हुए भाई, मैं एक अनाथ लड़की हूं। कुछ दिन पहले ही मुझे नौकरी मिली है जिसमें से थोड़े रूपये बचाकर मैने मोबाईल खरीदा है और थोड़े दिन पहले ही Facebook account create किया है। मेरा कोई नहीं ना भाई, न मां, न बाप और न ही कोई रिश्तेदार। इसलिए जब तुम से बात कि तो ऐसा लगा की तुम मेरे सच्चे भाई बन सकते हों, मुझे ऐसा लगा कि मेरे बिछड़ भाई मिल गया है। मैं यह नहीं जनती थी कि दुनियां में तेरे जैसे कमीने लोग भी होते हैं जो भाई बहन के relation को तार तार करने के लिए उतारू हो जाते हैं। मैने दुनिया कि सबसे बड़ी गलती की जो तुझे भाई बना लिया। मेरी एक दोस्त कहती है कि आजकल किसी पर इतना विश्वास करना ठीक नहीं होता है। यह Facebook की दुनियां है यहां किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
सुन बदले हुए भाई मेरा कोई Boyfriend नहीं है। मझे अब तक जिंदगी में इतना दुख मिला है कि मैने इस सब के बारे में कभी सोचा ही नहीं। मैने तो यह भी सोच लिया था कि इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)पर तुझे राखी बांधुगी लेकिन तू तो इस इज्जत के लायक भी नहीं है। अगर अभी भी कोई शर्म बाकी हो तो जा कहीं चुल्लू भर पानी में डूब मर। मुझे अनाथ होने से इतना दुख नहीं हुआ जितना तेरी बात से।
अब मैं शायद किसी पर विश्वास नहीं करूंगी। इसलिए मैं अपनी आईडी बंद कर रही हूं। तुमने भले ही मझे अपनी जरूरत की चीज समझा लेकिन मैं तो तुझे अपना भाई ही मानती थी। कभी भी किसी के साथ इस तरह का झुठा नाटक मत करना क्योंकि इससे बहुत दर्द होता है और किसी न सच ही कहा है कि दिल टूटने की आवाज नहीं होती पर दर्द बहुत होता है। इसके बाद लड़की ने कभी भी Facebook account नहीं create किया।
दोस्तों इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कभी भी किसी से झुठा नाटक नहीं करना चाहिए और न ही किसी का दिल दुखाना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने आप को खुद की नजरों में तो गिरा ही लेते हैं तथा साथ ही साथ दूसरों के नजरों में भी। इस प्रकार के बहुत से केश आजकल Facebook या दूसरे और Website जैसे Twitter, Instagram आदि पर सुनने को मिलता है। इसलिए ध्यान रखिएं कही कोई आपके साथ ऐसा तो नहीं कर रहा है।
भाई बहन का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है इसे समझे!
यदि आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो और आपको ऐसा लगे कि इसे अपनो के साथ शेयर किया जा सकता है तो इसे please please शेयर कीजिए ताकि अधिक से अधिक लोगों के पास यह पहुंचे।
As we grew up, my brothers acted like they didn’t care, but I
always knew they looked out for, me and were there!
Your love makes me feel proud, and on this day I want to
shout it out loud. Haappy Raksha Bandhan My Syster.
Raksha Bandhan
Raksha Bandhan is a
special time to celebrate this emotional connecting when a sister ties a Rakhi
like a Holy Thread around her brother’s wrist, prays for his long life and the
brother responds by offering her the gifts she loves the most.
I with you Happy Raksha
Bandhan and I pray to God for your wealthy life. May you discover all the enjoyments
of life, may all your visions come true. My best wishes will always be with
your and I wish that you will always shower your blessings on me.
One of the most
excellent things about being an adult is the understanding that you can distribute
with your sister still have prosperity for yourself.
A sister can be seen as an
important person who is both us and very much not us. – A individual kind of
double
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!