दिल को छूने वाली कहानी
दिल को छू लेने वाले सुविचार या कहानी, इन शब्दों या वाक्यांशों और कहानी को संदर्भित करते हैं। ये मजबूत भावनाओं को जगाते हैं। ये विशेष रूप से दिल के मामलों से संबंधित होती हैं, जैसे कि अपने दोस्त के प्रति प्यार, हानि या भावनात्मक संघर्ष, मां के प्रति प्यार, पिता के प्रति प्यार। इस प्रकार के कहानी और सुविचार गहरे अर्थ व्यक्त कर सकते हैं। इनका प्रभाव पाठक या श्रोता पर बहुत अधिक होता है। जब आप इनको पढ़ते हैं या देखते हैं तो ये आपके अनुभवों और भावनाओं के साथ प्रतिध्वनित होती रहती है। दिल को छू लेने वाले सुविचार या कहानी (Heart touching Suvichar or Kahani) प्रेरक, सांत्वना देने वाले या विचारोत्तेजक हो सकते हैं। इनका उपयोग आप अक्सर सरल और शक्तिशाली तरीके से जटिल भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उपयोग किए जा सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल को छू लेने वाले सुविचार गहरी भावनाओं को व्यक्त करने और भावनात्मक स्तर पर दूसरों के साथ जुड़ने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रुप में उपयोग किया जा सकता है। चलिए दिल को छू लेने वाले सुविचार को इस आर्टिकल के माध्यम से समझते हैं-
दिल को छू लेने वाली कहानी
दिल छू लेगी ये कहानी (Story) एक बार जरूर पढें.......*बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक करते हुऐ, कहा -
"माँ जी, आप अपना खाना (Food) बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक पार्टी (Party) में जाना है ..
"माँ ने कहा कि "बेटी गैस चुल्हा चलाना नहीं आता ..
"तो बेटे ने कहा कि "माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ ना, खाना बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी...
"माँ चुपचाप (Silently) अपनी चप्पल पहन कर मंदिर (Temple) की ओर हो चली..
यह पुरा वाक्या (Sentence) twelve साल का अमित सुन रहा था |
पार्टी (Party) में जाते वक्त रास्ते (Way) में अमित ने अपने पापा से कहा कि
"पापा जब मैं बड़ा आदमी बन जाऊंगा तब मैं भी अपना घर (House) किसी मंदिर के पास ही बनाऊंगा.!
माँ ने पुछा - क्यों बेटा ?
अमित ने जवाब दिया, जिसे सुनकर उस बेटे और बहु का सिर, शर्म से नीचे झुक गया, जो अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए थे..
अमित ने कहा कि क्योंकि माँ जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में जाना पड़ेगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में भंडारे खाने जाओगी ना और मैं नहीं चाहता कि आपको कहीं दूर के मंदिर में जाना पड़े..!...
जीने में सबसे बड़ी महिमा कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है। - नेल्सन मंडेला
Kuch Khaas Suvichar
कल को आज पर हावी न होने दें।" -विल रोजर्स
दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजों को देखा या छुआ नहीं जा सकता - उन्हें दिल से महसूस किया जाना चाहिए। - हेलेन केलर
कभी-कभी आपको अपना हीरो खुद बनना पड़ता है, क्योंकि कभी-कभी जिन लोगों के बिना आप नहीं रह सकते, वे आपके बिना रह सकते हैं। - अज्ञात
आपके पास सबसे बड़ी खुशी यह जानना है कि आपको खुशी की आवश्यकता नहीं है। -विलियम सरॉयन
जीवन एक यात्रा है, और यदि आप यात्रा से प्यार करते हैं, तो आप हमेशा के लिए प्यार में रहेंगे। -पीटर हैगर्टी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें