यह ब्लॉग खोजें

Medicine and memory

Medicine and memory

Often, we find many advertisements of tablets, capsules and medicines of strength. Such advertisements claim that they can improve your memory. Can any medicine can improve the memory power of a person. This is a common question. The answer of this question can be yes.  
Memory Power aur dava
Ten person who are 23 to 27 years old have been called that there is such tonic in the market which can double your memory power if it is taken three months regularly. Memory test of all the ten students have been taken before starting the medicine viz tonic.

Tonic of a reputed company was given to the five persons whereas normal colored water was given to the rest of five persons. This experiment remained continue for three months regularly. After three months, the same memory test of all ten persons was taken.

Just imagine, what will be its result. The result was that all the ten persons scored more number in the test than the previous test and average of all the persons was same.

When this topic analyzed deeply, one truth came before us that memory power of the persons got increased because of psychological reasons. All ten persons had sent a message to their brain that they were doing something for the brain and this thing improved their brain.  

The most effective method among all the methods to develop memory power is sending message to the brain and the message is “my brain is faster than any computer of the world and it is becoming more and more powerful day by day.

Dava aur Memory

दवा और मैमोरी

अक्सर हमें गोलियों, कैप्सूलों और ताकत की दवाइयों के विज्ञापन देखऩे को मिल जाते हैं जो यह दावा करते हैं कि वे आपकी मैमोरी पॉवर को सुधार सकते हैं। क्या सच में दवाईयां किसी भी प्रकार से मैमोरी पॉवर में सुधार ला सकती है? इस प्रश्न का उत्तर हां हो सकता है।
Memory Power aur dava
एक ही जगह के 23 से 27 वर्ष की उम्र के 10 व्यक्तियों से कहा गया कि, मार्किट में एक ऐसा टॉनिक आया है जिसका अगर आप तीन महीने तक सेवन करें तो आपकी याददाश्त अर्थात मैमोरी दुगनी  हो सकती है। लेकिन प्रयोग शुरू करने से पहले उन सभी 10 के 10 व्यक्तियों का एक मैमोरी टैस्ट लिया गया।

उन 10 व्यक्तियों में से 5 व्यक्तियों को एक नामी कंपनी का टॉनिक दिया गया और बाकी 5 को सिर्फ रंगीन सादा पानी। यह प्रयोग तीन महीने तक चला। तीन महीने के अंत में उसी प्रकार का मैमोरी टैस्ट किया गया।

अब सोचिए कि इसका रिसल्ट क्या आया होगा? परिणाम यह था कि पिछली बार के लिए गए टैस्ट में मिले अंकों से उनके इस बार के टैस्ट के अंक ज्यादा थे तथा टॉनिक लेने वालें और सादा रंगीन पानी लेने वालों के औसत प्रतिशत लगभग समान ही थे।

कुछ और ज्यादा विश्लेषण करने पर यह परिणाम निकला कि उन दसों व्यक्तियों की याददाश्त मनौवैज्ञानिक काऱणों से ही तेज हुई थी। सभी दसों व्यक्तियों ने अपने दिमाग को यह संदेश पहुंचाया था कि वे अपने दिमाग के लिए कुछ ज्यादा कर रहे हैं इससे उनका दिमाग और ज्यादा अच्छा होता गया।


इसलिए दिमाग को तेज करने की विधियों में से एक असरपूर्ण विधि दिमाग को यह संदेश देना कि, मेरा मस्तिष्क संसार के किसी भी कम्प्यूटर से अधिक तेज है और रोजाना अच्छा ही होता जा रहा है।

Aaj Ka Suvichar

आज का सुविचार

शिक्षक का अर्थ

शि - शिखर तक ले जाने वाला
क्ष - क्षमा की भावना रखने वाला
क - कमजोरी दूर करने वाला
अर्थात- जो विधार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता हो और विधार्थी की हर कमजोरी को दूर कर के उसको शिखर (सफलता) तक ले जाता है। वही सच्चा शिक्षक होता है।

कटाक्ष

शिक्षक हुए ट्यूशन के, विधा कहां से हो,
प्रोग्राम हुए चैनल के, संस्कार कहां से हो।
इन्सान हुआ पैसों का, दया कहां से हो।
पानी हुआ केमिकल का, गंगाजल कहां से हो।
संत हुए स्वार्थ के, सत्संग कहां से हो।
भक्त हुए स्वार्थ के, भगवान कहां से हो।

पुष्प की अभिलाषा

चाह नहीं मैं सुर बाला के,
कहनो मैं गुथा जांऊ।
जाह नहीं प्रेमी माला मैं
बिंद प्यारी को ललचाऊं।
चाह नहीं सम्राटों के शव पर
हे हार डाला जांऊ।
चाह नहीं मैं देवों के सिर
पर चढूं भाग्य के इठलाऊं।
मुझे तोड़ लेना हे वनमाली,
उस पथ पर देना फेंक।
मात्र भूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जांए वीर अनेक।
(माखन लाल चतुर्वेदी)

Jindagi Par Bas Itana hi, Likh Paya Mainकुछ खास रचना

जिंदगी पर बस इतना ही
लिख पाया मैं,
बहुत मजबूत रिश्ते थे
कुछ कमजोर लोगों से।



यूं तो महफिल में हैं...
हमसे भी कई शायर हसीन।
एक तेरी ही वाह वाह है...

जो मेरी कलम को जुबान देती है।