दिल को छूने वाली कहानी
दूसरों को देने के लिए क्या है आपके पासएक बार एक व्यक्ति ने एक घर खरीदा। उसमें फलों का बगीचा भी लगा हुआ था। उसके पडौस का घर पुराना था और उसमें बहुत सारे लोग रहते थे।
एक दिन वह व्यक्ति अपने बगीचे में फूलों में पानी डाल रहा था तभी उसने देखा कि पडौस के घर से किसी ने बाल्टी भर कूड़ा उसके घर के दरवाजे पर डाल दिया। उसके बाद वह मन ही मन मुस्कुराया और उसके बाद शाम के समय में वह अपने पड़ौस के घर एक बाल्टी भर फल और फूल लेकर गया फिर दरवाजे की घंटी बजाई।
उस घर के व्यक्तों ने खिड़की से झाककर देखा और बेचैन होकर सोचने लगे कि कही वह लड़ाई करने तो नहीं आया है। लेकिन जैसे ही दरवाजा खोला और देखा कि रसीले ताजे फलों के साथ एक बाल्टी फल और फूल के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए हुए उनका नया पडौसी सामने खड़ा है।
यह सब देखकर वे हैरान और परेशान हो गये। फिर उस व्यक्ति ने अंदर आने की इजाजत मांगी और कहा कि मैं आपके लिए ये सब लेकर आया हूं क्योंकि मेरे पास तो बस यही सब है। जो आपके पास था वह आपने दिया। पडौसी होने के नाते मेरा भी तो कुछ फर्ज बनता है। जो आपके पास था वो आपने दिया और जो मेरे पास है वह मैं दे रहा हूं। कृप्या इसे स्वीकार कीजिए।
धन्यवाद!
दोस्तों यह सच है कि जिसके पास जो कुछ होता है वह वहीं दूसरों को दे सकता है...
जरा सोचिए आपके पास क्या है दूसरों को देने के लिए.....
अगर यह कहानी आपको शिक्षाप्रद लगी हो तो इसे जनहीत के लिए शेयर कीजिए....धन्यवाद!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें