अच्छे विचारों कि पोटली
आजकल के युवा पीढ़ी के जीवन में जितनी जल्दी निराशा घर बना लेती है उतनी ही जल्दी उनका आत्मविश्वास भी डग मगाने लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनको सही मार्ग दिखाने वाला कोई नहीं मिलता है और कुछ लोग मिल भी जाते हैं तो या तो उनके विचार अच्छे नहीं होते या फिर उनके संस्कार अच्छे नहीं होते, जिसकी वजह से व्यक्ति को भटकने में समय नहीं लगता। ऐसी स्थिति में यदि यक्ति को कहीं से अच्छे विचारों कि पोटली मिल जाये और वह उसे पढ़कर अपने जीवन में बदलाव लाये तो उसका जीवन सही पथ पर आगे बढ़ने लगता है।
इन बातों को ध्यान में रखकर हम कुछ सुविचार (Suvichar in Hindi) आपके साथ साझा कर रहे हैं, आशा है आपको ये रचनात्मक लेख जो कि सुविचारों से भारा हुआ है पसंद आयेगी।
सुविचार इन हिंदी
- इन्सान हर बार आजमाता है कि ईश्वर है या नहीं, कभी खुद को क्यों नहीं आजमाता कि वह इन्सान है या नहीं। - सुविचार फॉर यू ग्रूप
- मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु, उसका अज्ञान होता है। - आचार्य चाणक्य सुविचार
- इच्छा ही सब दूखो का मूल कारण है। - गौतम बुद्ध सुविचार
- जिसने ज्ञान को अपने अंदर उतार लिया, समझो उसने ईश्वर को अपने अंदर समा लिया। - विनोबा भावे सुविचार
- आपका आज का मनुष्यता, आपके कल के भाग्य को लिख सकता है। - सुविचार फॉर यू ग्रूप
- क्रोध एक प्रकार का अस्थायी पागलपन है – महात्मा गांधी सुविचार
- अप्रिय शब्द पशुओ को भी अच्छे नहीं लगते - गौतम बुद्ध सुविचार
- सख्त दिलों को जितने के लिए नरम शब्दों का प्रयोग करना पड़ता है। - सुविचार फॉर यू ग्रूप
- गहरी नदी का जल बहाव हमेशा शांत और गंभीर होता है। - शेक्सपीयर सुविचार
Insaan Har Bar Aajmata hai ki Ishwar Hai Ki Nahi.
Kash Ki Insaan Ek Bar Sway Ko Aajma Leta Ki Wo Insaan Hai Ki Nahi.
Apni Galti Ko Svikarana Jhadoo Lagane Ke Samaan Hai jo Dharatal Ki Satah Kko Chamakdar Aur Saff Kar Deti Hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Satya Ek Bada Ped Hai, Uskii Jyo Jyo Seva Ki Jati Hai, Tyo Tyo Usmen Anek Phal Aate Hai, Unka Ant Nahi Hota. - Mahatma Gandhi
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Yuva Prakriti Ke Ek upahar hai, Leking Umaar kam karne ki Ek Kala Hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Prem Ki Shakti Dand Ki Shakti Se hajar Guni Prabhavshali Aur Sthayee Hoti Hai. - Mahatma Gandhi
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Dunia Men Koi Kaam Asambhav nahi Hota, Bas Hosala Aur Menhant Ki Jaroorat Hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Ishwar Kahate Hain, Udas na Ho Main Tere Saath Hoon, Saamane Nahi Aas Paas Hoon, Palko Ko Band Kar Aur Dil Se Yad Kar Main Koi Aur Nahi Tera Vishwas Hoon.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Paisa Kamane Ke Liye Itana Samay Karch Mat Karo Ki, Paisa Kharch Karane Ke Liye Jindagi Men Samay Hi Na Bache.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Karmo Se Hi Pahachan Hoti hai Insano Ki Kyonki Hahane Kapade To Putale Bhi Pahante Hai Dukano Men.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Laphj Aur Unko Bolane Ka lahaja Hi Hote hain, Insan Ka Aaina, Shakl Ka Kya Hai, Wo To Umar Aur Halat Ke Saath Akasar Badal Jati Hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Ham Kya Karte Hain, Iska Mahatv Kam Hai. Parantu Use Ham Kis Bhav Se Karte Hain Iska Bahut Mahatv Hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Kabhi Pith Peechhee Aapki Baat Chale La Ghabrana Nahi, Kyonki Peech Pichhe Unhi Ki Baat Hoti hai, Jinme Koi Baat Hoti Hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Apna Phayada Soche Bina, Sabke Sath Achchhai Karo, Kyonki Jo Log Phool Batate hain, Unke Hatho Men Kushbu Awashy Hoti Hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
Kam Karne Se poorv vichar Karna Buddhimani hai, kaam Karte Samay Vichar Karna Satrkta Hai, Aur Kam Karne ke bad vichar karna murkhata hai.
💦सुविचार इन हिंदी फॉर यू 💦
हमें समझना चाहिए कि जिंदगी के इस सफर में कभी अच्छी बाते होती रहती है तो कभी बुरी, कभी हमें अच्छे लोग मिल जाते हैं तो कभी बुरे, लेकिन इस स्थिति में हमें चुनाव करना होता है कि हम किसे चुने। यदि हम सही मार्ग को चुन लेते हैं तो हमारा जीवन सही मार्ग पर चलने लगता है और यदि गलत चुनते हैं तो वह गलत रहा पर चला जाता है।
सही मार्ग को चुनने में थोड़ा समया लगता है, इसलिए सोच समझकर सही का चुनाव करें।
हमें अपने अन्दर से नकारात्मक चीजों को बाहर निकाल कर सकारात्मक जीजों का समावेश करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका रूप भी सकारात्मक हो जायेगा, जिससे आपका जीवन एक कर्तव्य रूपी मार्ग पर आगे बढ़ने लगेगा और आपके जीवन में हर चीज सही होने लगेगी।
आपको हमारा यह पोस्ट (Suvichar) कैसा लगा, यह आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे दूसरों तक पहुचाने के लिए शेयर करें।
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें ऐसा हर वक्त लगा रहता है कि जीने के लिए हमारे पास पर्याप्त धन नहीं है।
जब हम चले जाते हैं तब भी बहुत सा धन बिना खर्च किये बच जाता है इसलिए धन ज्यादा कमाने से अच्छा है कि जितना है उतने में संतोष करके जिंदा दिल जिंदगी जीये।
इसलिए जितना आपके पास हो उतने में खुश रहना सीखे नहीं तो पश्चताने के सिवा कुछ नहीं रहता।
कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे
इस संसार का हकीकत, जिस दिन हमारी मौत हो जाती है, उस दिन हमारा पैसा यही रह जाता है।जब हम जिंदा होते हैं तो हमें ऐसा हर वक्त लगा रहता है कि जीने के लिए हमारे पास पर्याप्त धन नहीं है।
जब हम चले जाते हैं तब भी बहुत सा धन बिना खर्च किये बच जाता है इसलिए धन ज्यादा कमाने से अच्छा है कि जितना है उतने में संतोष करके जिंदा दिल जिंदगी जीये।
कुछ हकीकत जो आजकल के युवा स्वीकार नहीं करना चाहतें -
- फोन चाहे जितने भी महेंगे ले लो, उसका 75% फंक्शन अनोपयोगी ही रह जाता है।
- कार चाहे जितनी भी महंगी क्यों न हो, उसका 75% से अधिक गति का इस्तेमाल नहीं हो पाता।
- आलीशान मकानों का 75% भाग हमेशा खाली ही रह जाता है।
- पूरी जिंदगी की कमाई का लगभग 75% दूसरों के उपयोग के लिए ही रह जाता है।
इसलिए जितना आपके पास हो उतने में खुश रहना सीखे नहीं तो पश्चताने के सिवा कुछ नहीं रहता।
कुछ अन्य सुविचार
- आप मेरे बारे कभी उस तरह नहीं सोच सकते जैसा मैं आपके बारे में सोचता हूं, यही चीज है जो मुझे हर रोज परेशान करता है। - 💦Suvichar in Hindi for you💦
- जब आप किसी को पाने की उम्मीद करते हैं तो कुछ अच्छा होगा ये सोच रखना जरूरी है। धैर्य रखें। ध्यान केंद्रित स्मार्ट रहो। - 💦Suvichar in Hindi💦
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!