Main Menu

Vestige Network Marketing Quotes and Stories

वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग सुविचार और कहानियां

मात-पिता बिन जन्म नहीं- गुरु बिन गति नहीं!!

जिस प्रकार बिना माता-पिता के जन्म संभव नहीं और जिस प्रकार बिना गुरू के ज्ञान की प्राप्ति नहीं उसी प्रकार बिना अप्लाईन वेस्टीज में सफलता नहीं। 

आइये एक कहानी के माध्यम से इसे समझने की कोशिश करते हैं - 

एक पंडित रोज रानी के पास कथा करता था। कथा के अंत में सबको कहता कि ‘राम कहे तो बंधन टूटे’। तभी पिंजरे में बंद तोता बोलता, ‘यूं मत कहो रे पंडित झूठे’। पंडित को क्रोध आता कि ये सब क्या सोचेंगे, रानी क्या सोचेगी। पंडित अपने गुरु के पास गया, गुरु को सब हाल बताया। गुरु तोते के पास गया और पूछा तुम ऐसा क्यों कहते हो?

तोते ने कहा- ‘मैं पहले खुले आकाश में उड़ता था। एक बार मैं एक आश्रम में जहां सब साधू-संत राम-राम-राम बोल रहे थे, वहां बैठा तो मैंने भी राम-राम बोलना शुरू कर दिया। एक दिन मैं उसी आश्रम में राम-राम बोल रहा था, तभी एक संत ने मुझे पकड़ कर पिंजरे में बंद कर लिया, फिर मुझे एक-दो श्लोक सिखायें। आश्रम में एक सेठ ने मुझे संत को कुछ पैसे देकर खरीद लिया। अब सेठ ने मुझे चांदी के पिंजरे में रखा, मेरा बंधन बढ़ता गया। निकलने की कोई संभावना न रही। एक दिन उस सेठ ने राजा से अपना काम निकलवाने के लिए मुझे राजा को गिफ्ट कर दिया, राजा ने खुशी-खुशी मुझे ले लिया, क्योंकि मैं राम-राम बोलता था। रानी धार्मिक प्रवृत्ति की थी तो राजा ने रानी को दे दिया। अब मैं कैसे कहूं कि ‘राम-राम कहे तो बंधन छूटे’।

तोते ने गुरु से कहा आप ही कोई युक्ति बताएं, जिससे मेरा बंधन छूट जाए। गुरु बोले- आज तुम चुपचाप सो जाओ, हिलना भी नहीं। रानी समझेगी मर गया और छोड़ देगी। ऐसा ही हुआ। दूसरे दिन कथा के बाद जब तोता नहीं बोला, तब संत ने आराम की सांस ली। रानी ने सोचा तोता तो गुमसुम पढ़ा है, शायद मर गया। रानी ने पिंजरा खोल दिया, तभी तोता पिंजरे से निकलकर आकाश में उड़ते हुए बोलने लगा ‘सतगुरु मिले तो बंधन छूटे’। अतः शास्त्र कितना भी पढ़ लो, कितना भी जाप कर लो, लेकिन सच्चे गुरु के बिना बंधन नहीं छूटता🙏🏻

इसी प्रकार वेस्टीज में आप चाहे कितनी भाग-दौड़ कर लें, बिना अप्लाईन की बात माने आप सफल तो हो सकते हैं लेकिन कामयाबी लम्बे समय तक टिकी नहीं रह सकती। अपनी अप्लाईन का सम्मान करें, क्यूकि आप भी कल एक सम्मानित अप्लाईन बनेगें। 

सभी सम्मानित अप्लाईन को समर्पित
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

सदैव प्रसन्न रहिये
जो प्राप्त है-पर्याप्त है

कुछ खास सुविचार


1. सोच बदलों, किस्मत बदलते देर नहीं लगेगी। 

2. इरादे पक्के हो तो पर्वत भी शीश झुका देते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!