Narendra Chanchal
लोकप्रिय भजन सम्राट गायक नरेंद्र चंचल
लोकप्रिय भजन सम्राट गायक नरेंद्र चंचल जी को Suvichar4u.com की ओर से भावपूर्ण विनम्र श्रध्दांजलि। बड़े दुख के साथ आपको बताया जा रहा है कि भजन गायक Narendra Chanchal का शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 को निधन हो गया है। दोपर के 12:15 बजे इंहोने अंतिम सांस ली। इस समय उनका उम्र 80 वर्ष था।
नरेंद्र चंचल जी को दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल में 27 नंवबर को भर्ती कराया गया था और उन्हे मस्तिष्क से संबंधित समस्या थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भजन' गायक की मृत्यु गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होने भक्ति गीत गायन के क्षेत्र में अपनी एक अनोखी जगह बनाई थी। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हूं। ओम शांति।
लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
लोकप्रिय भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल
नरेन्द्र चंचल भारत के प्रसिध्द भजन गायक थे। धार्मिक गीतों और भजनों में इन्होंने महारत हासिल की थी। भजन के अलावा, कई हिंदी फिल्मों के लिये भी इन्होने गाना गाया था। ये इतिहास के कई प्रसिध्द भजन और गीतो के गायक थे। इनकी अनोखी आवाज श्रोताओं को बहुत ही मधुर लगती थी। हर सुनने वाले व्यक्ति को इनके गीतों से भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव मिलता था। नरेन्द्र चंचल द्वारा गाये गये हर गाने हम सबको हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे।
नरेन्द्र चंचल जी द्वारा गाया गया माता का गीत “चालो बुलावा आया है माता न बुलया है” को भला कौन नहीं सुना होगा। वैषणों देवी मंदिर जाने वाले सभी माता के भक्त इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते की ये प्रिय गीत उनके के लिये क्या है। वैष्णों देवी पहाडियों से गुजने वाली उनका यह गीत सभी भक्तों के दिल में माता के प्रति भक्ति के भाव जागृत कर देता है। इसके अलावा उनके और भी कई गीत है जो बहुत ही सुंदर और भक्ति के भाव को हजारों गुणा बढ़ाने वाला है-
1. तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
2. अम्बे तू है जगदम्बे काली
3. संकट मोचन नाम तिहारो
4. राम से बड़ा राम का नाम
नरेन्द्र चंचल जी को प्यार से भजनों का 'पहला भजन सुपरस्टार' भी कहा जाता था। इनके भजन सदा-सदा हमारे दिलों में माता के प्रति भाव को जागृत करते रहेगा। इनको हमारा विनम्र श्रध्दांजलि।
भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल की मृत्यु से एक युग समाप्त हो गया है। वह नये भाक्ति गायकों के लिये बहुत अधिक प्रेरणास्रोत थे। उनके गीत में एक प्रकार की ऐसी भावनायें थी, जो सभी व्यक्तियों के भक्ति रस के लिये प्रेरित करता था। इनके भजन सुनने मात्र से ऐसा लगता है कि भावन के करीब आ गये हो। वास्तव में नरेंद्र चंचल जी भक्तिरस के राजा थे। इनकी गायकी में भगवान के प्रति लालसा और आह्वान था। यह शैली कभी किसी अन्य गायक में देखने को नहीं मिला। उनके द्वारा गाये गये गीतो से संगीत हमेशा जीवित रहेगा। किसी ने सच ही कहा है कि कलकार इस दुनियां को छोड़कर जा सकता है लेकिन उसकी कला नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें