Main Menu

सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई

सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई

दोस्तों आज भारत में हर कोई Corona Mahamari को लेकर परेशान है। हम जब भी अपने टीवी पर News Channel को देखते हैं तो एक ही बात देखने को मिल रहा है कि कोरोना Patient की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बहुत से लोग तो इसकी वजह से बहुत नकारात्मक हो गये हैं। हमें एक बात ध्यान में रखना चाहिए कि भले ही Corona की Positivity Rate बढ़ रही हो लेकिन हमें इसे लेकर कभी नेगेटिव नहीं होना है। क्योंकि हमें कोरोना से यह लड़ाई जीतनी है। 

सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई

हमें यदि Corona को हराना है तो एक मंत्र हमें बार-बार दोहराना होगा। वह यह है कि सफाई, दवाई और कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई। इस Mantra का मतलब यह है कि आप अपने घरों में सफाई रखें तथा स्वच्छता खा ख्याल रखें। इसके बाद यदि कोई मुश्किल हो तो दवाई से उस मुश्किल को ठीक करें। दवाई लेने के लिए डाक्टर की जरुरत हो तो उनका सलाह लें। इसके साथ ही साथ ही अपने घर के बच्चों को समझाएं कि बेवजह घर से बाहर न निकलें।  जब आप इन बातों पर अमल करने लगेंगे तो हम अवश्य ही कोरोना से जीत सकते हैं। हमें एक बात समझना होगा कि केवल सरकार अकेले Corona से नहीं लड़ सकती जब तक की आप सरकार का साथ न दें। हम और आप से मिलकर देश बना है केवल सरकार से नहीं। इसलिए हम दोनों को कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ना होगा। चोलों इस मंत्र का पालन करते हैं- बच्चों को है समझाना, बेवजह घर से बाहर नहीं जाना। 

Must Read: Covid-19 Corona ToolKit को अपनाये, कोरोना को दूर भगायें

Must Read: कोरोना वायरस से कैसे अपने आप को बचायें?'

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी

दो गज दूरी, मास्क है जरूरी
' का मूल मंत्र भी हमे कोरोना से लड़ने का अचूक हथियार है। ध्यन रहे कि केवल इन मंत्र को जपने से भी कुछ नहीं होने वाला जबतक कि हम इंहे अमल में न लायें। 

आज बहुत से राजनीतिक दल ऐसे हैं जो कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई को सीधा PM Narendra Modi से जोड़कर देख रहे हैं। जबकि यह एक आपदा है। यदि आप सोच रहे हैं कि इसकी लाड़ाई से केवल PM Narendra Modi को लड़ने दो  तो यह बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। क्योंकि कोरोना कभी भी यह नहीं देखागा कि आप क्या है। इसलिए यह लड़ाई हम सबका है और हमे साथ में मिलकर लड़ना चाहिए। इसलिए दो गज दूरी का ख्याल रखें। मस्क लगाकर रखें। और अपने हैल्थ का ख्याल रखें। यह हामरी असली हथियार है। 

हमारे पास तीन इच्छा है  घर में रहना, अस्पताल में रहना, फोटो फ्रेम में रहना

तय हमें करना है सब कुछ करने मोदी  नहीं आएगा।

कोरोना से संबंधित कुछ सुविचार

Corona Virus Se Kaise Bache in Hindi | कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस से कैसे अपने आप को बचायें?

Corona Virus se kaise apne aap ko bachaye?

Corona Virus से अपने आप को बचाने के लिए एक ही उपाय है। वह है खुद का देख भाल, दो गज की दूरी का पालन करना तथा हमेशा मास्क लगाकर रखाना।


COVID-19 से पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आपने पर क्या करें-

  1. स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले Health Worker या COVID-19 Hotline पर जा कर अपना Test करवाये।  जांच करके पता लगायें कि कही आपको कोरोना वायरस का संक्रमण (Corona virus infection) तो नहीं हुआ है। 
  2. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए Contact Tracing Procedure का साथ लें। 
  3. यदि Corona की जांच कराना सम्भव नहीं हो पा रहा हो तो तुरंत ही अपने आप को 14 दिनों के लिए Quarantine करें। घर के तथा अन्य सदस्यों से दूरी बनाए रखें।  
  4. जब आप Quarantine में हो तो अपने काम पर, स्कूल या सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। 
  5. यदि आपको किसी भी वस्तु या कोई चीज की जरुरत हो तो किसी से कह कर उपलब्ध करवायें। 
  6. अपने परिवार के सदस्यों से और दूसरों से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहें। 
  7. दूसरों की सुरक्षा के लिए एक Medical mask पहनें। 
  8. यदि आपको चिकित्सक देखभाल (Doctor care) की आवश्यकता हो तो उसका प्रबंध करवायें।
  9. अपने हाथों को बार बार साफ करते रहें। 
  10. यदि संभव हो तो किसी अलग कमरे में रहे जहां पर Doctor के अलावा किसी अन्य का आना मना कर दें। 
  11. कोशिश करे कि आप किसी हवादार कमरे में रहे। 
  12. यदि आप अपने परिवार के साथ कमरा सझा करते हैं तो अपने बेड को कम से कम 1 मीटर अलग रखें।
  13. 14 दिनों के लिए Corona के किसी भी लक्षण आने या दिखने के लिए खुद की निगरानी करें।
  14. जरुरत पढ़ने पर अपने स्वास्थ्य देखभाल करने वाले को तुरंत कॉल करें, यदि इनमें से कोई लक्षण दिखाई दें तो साँस लेने में कठिनाई, बोलने में दिक्कत, भ्रम होना या छाती में दर्द होना आदि। 
  15. हमेशा अपने आप को सकारात्मक बनाये रखें। 
Note: ऊपर दी गई सारी जानकारी World Health Organization वेबसाइट से ली गई है। यह आर्टकिल एक जागरुकता अभियान के लिए लिखी गई है। हमें इस कोरोना वायरस महामारी से मिलकर लड़ना होगा। इसके लिए जरुरत है कि लोगों को इसकी सही जानकारी हो। कुछ लोग English में लिखी गई आर्टिकल को ठीक प्रकार से समझ नहीं पाते हैं। उनकी सुविधा के लिए हमने Hindi में इस आर्टिकल को प्रस्तुत किया है। आप भी हमारी मदद करें और सभी लोगों तक इसे फैलाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद!

Corona Virus Se Kaise Bache in Hindi

हो धरती पर अगर जीवन को सुरक्षित बनाना,
तो कोरोना सुरक्षा के नियमों को ठीक प्रकार से अपनाना

 

कोरोना से संबंधित कुछ सुविचार