Corona Quotes in Hindi
सफाई, दवाई और कड़ाई।
जीतेंगे कोरोना से हर लड़ाई ।।
भारत में जिस प्रकार से corona की रफ्तार बढ़ रही है उससे कहीं ज्यादा लोग corona से डर रहे हैं। देखियें डरना जरुरी है लेकिन उतना नहीं जिससे Health पर बुरा असर पडने लगें। क्योंकि सोच, चिंता और डर में अगर हम जियेंगे तो corona को कैसे हरा पायेंगे।
हम सब भारतीयों को एक बात समझ लेना चाहिए कि Corona से लड़ना है तो ऊपर जो मंत्र (सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे Corona से हर लड़ाई) बाताया गया है, उसका पालना करें। यदि हम Positive Thinking के साथ कोरोना को हराने वाले सभी नियम का पालन करेंगे तो हम अवश्य Corona को हरा देंगे। बहुत से लोगों के बारे में सुना भी होगा की कोई चार दिन में Corona को हरा दिया तो कोई दस दिन में। ऐसे वे लोग है जिन्होने Corona को हराने के लिए सफाई, दवाई और कड़ाई के सारे नियम का पाल किया। ऐसा हमें भी करना चाहिए।
Corona को हराने के लिए कुछ Sakaratmak Suvichar नीचे दी जा रही है जिससे पढ़कर आपके अंदर की ऊर्जा बढ़ जायेगी और आप काड़ाई से सभी नियमों का पालन कर पायेंगे।
कोरोना से लड़ने के लिए कुछ सकारात्मक सुविचार
लगायें Mask, बनाए दूरी,
क्योंकि जीवन है आपका बहुत जरूरी।।
M - मेरा
A - आपका
S - सुरक्षा
K - कवच
Corona को क्यों रोना,
अपनों को इससे क्यों खोना।
अब टीका लगा लो बाजुओं में,
अपनों की सांस थाम लो हाथों में।।
को = कोई
रो = रोड पर
ना = ना निकले
धोना हाथ और पहनना Mask,
कोरोना नहीं आएगा पास...।
Corona से खुद को बचाए रखो
दो गज दूरी बनाए रखो।
Mask पहले संवय की रक्षा करें।
याद रखे स्वयं की सुरक्षा ही देश की सुरक्षा है।
युवा शक्ति ने ढाना है
Corona को हराना है।
Corona है मगर डरने का……नहीं
कुछ भी हो जाये घर से निकलने का…… नहीं
जैसे हर चमकती चीज सोना नही होती
वैसे ही हर छींक CORONA नही होती ।
गंभीर है, विशाल है, बड़ी Mahamari है
संयम रखो दोस्तों, जंग अभी जारी है ।।
हौंसला बनिए इक दूजे का इस पक्के यकीन के साथ
गुज़र जायेगा ये दौर भी इस कड़े इंतिहा के बाद…
ज़रा घर में रहा करो जनाब
बाहर की आबो-हांवा मैली है।
खतरा है हर नुक्कड़ पर
दुर्घटना से देर भली है।
इस मौत के मंजर में,
वो ही सिकंदर हैं
जो अपने घर के अंदर हैं ।
थक कर आता था तो सुलाता था घर,
आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर,,
बहार खतरा मंडरा रहा है बचना है हमें,
एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर…!!
मौत की राह थी कितनी..
अपनों को अपनों से अलग देखा..
Mahamari जो आई इस बरस..
मैंने लाशों को भी तन्हा देखा
नजदीकियां बढ़ाना जरूरी तो नहीं,
इस माहौल में घर जाना जरूरी तो नहीं,
थोड़े ही दिनों का फासला है हमारे बीच,
खुद को खतरों में डालना जरूरी तो नहीं
अपनों व अपने देश के लिए,
चलती फिरती मौत ना बने,
जब तक अच्छा माहौल ना बने,
तब तक घर पर ही रहे।
बाहर न जाने से आपकी जिंदगी नहीं रुकती,
बस मौत के मुँह में जाने से बच जाओगे।
बैठ कर घरों मे अपने, Desh का ही काम करे,
खुद को रखे घरो में, देश का ही नाम करे…
Mask हमारी ढाल है तो Sanitizer हमारा हथियार।
करें सुरक्षा देश की ,रखे बंद ग्रह द्वार
सबके हित में प्रार्थना ,रहे सुखी संसार।
Dil तो पहले ही नहीं मिलता था ग़ालिब ,
अब हाथ मिलाने से भी Dar लगता है।
Mask लगाए सदा ही हमसब, घर से बाहर जब जाए ,
कपड़ो की करे नित्य सफाई ,वापिस जब भी घर आए।
कातिल काफिर तू Haseena
पर तुझसे भी बढ़कर है Corona ।
कुछ इस कदर अब वो Dosti निभाते है
हाथ मिलाने के बाद में Sanitizer लगाते है।
बंद रहो मकान मैं
वरना दिखो गए Shamshaan मैं।
कृपया मजाक ना करें, Serious ले,
यह Corona है , राहुल गाँधी नहीं।
अगर Sanitizer अपना है तो पुच्च,
और अगर दूसरे का है तो Puchch-puchch-puchch ।
Anmol है जिन्दगी इसे बचाये रखो,
Prem कम मत करो पर दूरी बनाये रखो.
Ghar से निकलने से पहले
एक बार जरूर सोचें कि
ऐसी क्या Majburi है
जो Jindagi से ज्यादा जरूरी है.
हम को दूरी बनाये रखनी है,
अपनी दुनिया सजाये रखनी है,
कैद में रखिये खुद को थोड़े दिन
Jindagi है, बचाए रखनी है.
रहें दूर सब से रिश्तेदारी यूँ निभायेंगे,
सजग हम नागरिक है जिम्मेदारी यूँ निभायेंगे,
ये जब तक सारी दुनिया पर रहेगा जान का खतरा,
करेंगे फोन ही पर बात यारी यूँ निभायेंगे.
जो मौत से नहीं डरते थे,
अब वो Corona Virus से डर रहे है.
Corona Virus है एक बड़ी महामारी,
इसको फैलने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी.
कुछ लोग हर चीज, हर व्यक्ति में कमियाँ निकालते है,
जबकि कुछ लोग दूसरों की हैल्प के लिए हाथ बढ़ाते है.
मुसीबत और कठिनाई से जो दूसरों के लिए लड़ता है,
सच्चा हीरो वही है जो Garibon के लिए कुछ करता है.
तू चल तो सही,
मंजिल खुद तुझे ढूंढ लेगी.
तूफ़ान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती है.
Corona से इस जंग में हम है आपके साथ और आपको मोटीवेट करने के लिए हम करते रहेंगे शेयर नये नये प्रेरक विषय।
Corona से जंग के लिए प्रेरक विषय
- सफाई, दवाई, कड़ाई तभी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई
- कोरोना महामारी से बचने के लिए Corona ToolKit का उपोयग करें
- कोरोना वायरस से बचाव
- कोरोना एक महामारी है, एक दूसरे के साथ देना जरूरी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें