Raksha Bandhan Quotes, Messages and Greetings for 2022
रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार को दर्शाने वाला एक पवित्र त्यौहार है। यह भारत में सभी प्रकार के त्यौहारों में से एक विशेष त्यौहार है जो भाई और बहन के प्यार को दिखाता है। Raksha Bandhan भारत ही नहीं अब दो पूरे दुनियां में बड़ी धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार में बहन अपने भाई की कलाई पर रेश्म की राखी का धागा बांधती है और भगवान से उसकी सभी बुराइयों को दूर करने तथा रक्षा करने की प्रार्थना करती है। इसके साथ साथ वह भगवान से प्राथना करती है कि उसके भाई की लंबी आयु हो और जीवन समृद्ध बना रहे।
Raksha Bandhan त्यौहार में भाई भी अपनी बहन को प्रश्न रखने का लिए उसे कुछ उपहार देता है। इसके साथ साथ भाई अपनी बहन की रक्षा करने और उसकी खुशियों का ख्याल रखने का वचन भी देता है। इसिलए तो कहते हैं कि रक्षा बंधन सबसे पवित्र और प्यारा त्यौहार है। इस समय बहुत से लोग अपनी खुशियों और त्यौहार के लिए शुभकामनाएं देने के लिए संदेश तथा सुविचार को ढूंढते हैं। यहां पर आपका सुविचार ढूंढने का इंतेजार खत्म होता है क्योंकि आप Suvichar4u.com Website को देख रहे हैं। यहां पर आपको Raksha Bandhan से संबंधित सभी प्रकार के सुविचार, संदेश, Quotes मिलेंगे ताकि आप उसे शेयर कर सकें और अपनी खुशियों का इजेहार कर सकें।
Raksha Bandhan A Hindu Festival
Raksha Bandhan is celebrated on the full moon day of the Hindu Shravan month (July-August). This festival shows brotherly love towards his sister. On this day, the sister ties a rakhi on the wrists of her brothers and prays to God for their longevity and happiness. It is said that by tying Rakhi, brother's misfortune is averted and God protects brother. On this day, brothers promise to protect their sisters in every way. There is a sacred feeling of auspicious feelings among these Rakhis. This festival is mainly celebrated in North India.
There is a legend in Hindu mythology about Raksha Bandhan. According to Hindu mythology, in the Mahabharata, Draupadi, the wife of the Pandavas, had torn the edge of her sari to prevent the blood flowing from the wrist of Lord Krishna. Thus there was a bond of brother and sister between them and Lord Shri Krishna pledged to protect her.
It is a big holy festival leading to the progress and friendship of life. Raksha means rescue, and in medieval India, where women felt insecure in some places, they tied a rakhi on their wrists, treating the men as their brothers. Thus Rakhi strengthens the bond of love between brother and sister. Revives this emotional bond. On this day, On this day the Brahmins change their sacred thread and once again awaken themselves to the study of their scriptures.
On this day, by tying a rakhi on the hands of the sisters, the brother is protected from ghosts and other obstacles. Those people who do not have sisters, on this day, if someone ties a rakhi by making someone a mouthful sister, then you get auspicious results. These days the trend of silver and sony rakhi has also increased significantly. Silver and gold are considered pure metals, so their rakhi can be tied, but silk thread should be wrapped in them.
Some Suvichar Related To Raksha Bandhan
सबसे Pyari मेरी बहना, Sukh में दुःख में साथ Rahana,
जीवन की Khushiyan है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या Kahana।
Happy Raksha Bandhan!
Bahan वो होती है जो Maa और दोस्त दोनों बन कर Bhai से रिश्ता निभाती है।
Bhai वो होता है जो अपनी Bahan का एक Baap की Jimmedari और Dost सा बन Khayal रखता है।
Happy Raksha Bandhan Quotes!
Dunia में सबसे Pyari तू है बहना,
तू कभी Naraj मुझसे मत रहना ।
Happy Rakshabandhan!
Dooriyon का न कोई Silsila तेरे मेरे बीच में,
Bhai-Bahan का रिश्ता तो Dilon से दिल का है।
भाई जैसा Dunia में कोई नहीं Rulata भी है, और Manta भी है।
Raksha Bandhan Wishes!
Resham की डोरी Phoolon का Haar, सावन में आया Rakhi का त्यौहार,
बहन की Khusino में भाई की Khushi है, देखो दोनों में Kitana है Pyar।
Happy Raksha Bandhan Wishes!
मै Khushnasib हु जो मुझे तुम जैसी Bahan मिली,
तेरा मेरा Pyar देख के देखो कैसे Duniya जली।
Rakhi Quotes in Hindi!
Phoolon का तारों का Sabka कहना है, एक 1000 में मेरी Bahana है,
सारी उम्र हमें Sang रहना है।
Rakshabandhan Quotes in Hindi!
लड़ती भी है Jhagadati भी है, और Pyar भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर Janm में तेरी जैसी Bahana, यही है ज़िन्दगी का Irada।
Raksha Bandhan Status in Hindi
अगर एक भाई के पास एक Bahan है तो वो Jindagi का खुशनसीब Bhai है।
बहन जैसा Dunia मै कोई नहीं पूरी घर को Khushiyon से भर के रखती है।
Raksha Bandhan Wishes For Brother
Bhai का गुस्सा इतना ज्यादा, Dunia डर जाती है,
पर Bahan को कभी भी न डांटे, चाहे Bahan कितना सताती है।
Raksha Bandhan Wishes To Brother
Raksha Bandhan in Hindi
वो बहन KhushKismat होती है। जिसके सर पर Bhai का हाथ होता है, हर Muskil में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना और फिर Pyar से मानना तभी तो इस Riste में इतना Pyar होता हैं।
Bahan का प्यार एक सफ़ेद Roshani है, जिसमे हमारे Bachpan कि किलकारियां एक Sangit बनकर गूंजती है!
तुम इतने अलग हो सकते हो जितने Sooraj और Chandrama लेकिन तुम दोनों के Dilon से एक ही Khoon बहता है। तुम्हे उसकी Jarurat है, जैसे उसे तुम्हारी Jarurat है।
जब Bahane कंधे से कन्धा मिला कर Khadi हों, तो उनका Mukabla कौन कर सकता है?
कभी हमसे Ldati है, कभी हमसे Jhagadati है, लेकिन बिना कहे Hamari हर बात को समझने का Hunar भी बहन ही रखती है।
बहनें Hansti Batati हैं और आंसू Panchhati है अच्छे Dost मिलेंगे और Bichhad जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा Sachche Dost की तरह साथ देती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें