एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइनें हिंदी में
Read 10 lines on APJ Abdul Kalam in Hindi which are given here. Along with motivating you, it will also inspire you to grow in life.
Dr. APJ Abdul Kalam
एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइनें हिंदी में पढ़ें जो यहां दी जा रही है। ये आपको मोटीवेट करने के साथ आपको जिंदगी में बढ़ने की प्रेरणा भी देगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। बच्चे जब ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पर Essay लिखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल उनकी मदद करेगा।
आज हम आपको एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइनें हिंदी में (10 lines on apj abdul kalam in hindi) बताने जा रहे हैं ताकि आपको इंनकी जिंदगी से कुछ प्रेरणा मिल सकें। स्कूल, Class 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th और कॉलेज अक्सर जब एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध लिखते हैं तो उनकी इसकी आवश्यकता पड़ती है। यदि आप एपीजे अब्दुल कलाम पर Hindi Essay या Speech तैयार करना चाहते हैं तो यह आपकी सहायता करेगा। यहां पर हम आपको apj abdul kalam के सुविचार भी आपके साथ साझा करेंगे। ताकि आप अपने आप को मोटीवेट कर सके और दूसरों को भी कर सकें।
10 lines on APJ Abdul Kalam in Hindi
- APJ Abdul Kalam को Missile Man की उपाधि दी गई थी। इनका पुरा नाम Avul Pakir Jainulabdin Abdul Kalam था।
- अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था।
- अब्दुल कलाम जी भारत के एक वैज्ञानिक, शिक्षक, लेखक और राजनीतिज्ञ थे।
- भरतीय सेना के लिए अब्दुल कलाम जी ने अग्नि मिसाईल का निर्माण किया था इसलिए ही इंहने मिसाईल मैन भी कहा जाता है।
- APJ Abdul Kalam का जन्म एक गरीब तमिल मुस्लिम (Tamil Muslim) परिवार में हुआ था।
- बच्चपन में परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होने अखबार बेचना का काम किया था।
- अब्दुल कलाम जी को सादगी भरा जीवन पसंद था।
- 1997 में एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी सम्मानित किया गया था।
- एपीजे अब्दुल कलाम जी जनता के हित में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
- एपीजे अब्दुल कलाम को पुस्तक पढ़ना और वीणा बजाना बहुत पसंद था।
एपीजे अब्दुल कलाम कोट्स हिंदी
अगर तुम सूरज☀️ की तरह चमकना💫 चाहते हो, तो पहले सूरज☀️ की तरह जलो। - ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम
सपने💭 वो नहीं है जो आप नींद🙇♂️ में देखें, सपने💭 वो है जो आपको नींद🙇♂️ ही नहीं आने दें। - ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम
अपने Mission में कामयाब🏆 होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।- ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम
छोटा लक्ष्य अपराध हैं, इसलिए महान लक्ष्य को मन में ठाने।- ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम
एक छात्र👨🎓 का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक👩🏫 से सवाल पूछे। - ✍️ एपीजे अब्दुल कलाम
एपीजे अब्दुल कलाम के अन्य सुविचार
हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। धन्यवाद!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!