Main Menu

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं सुविचार | Ram navami Wishes in Hindi

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले आप सभी को जय श्री रामराम नवमी की आप सभी को Suvichar4u.com की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी होने वाली है जो Google, Bing, Yahoo आदि सर्च इंजन पर Ram navami Wishes, Suvichar, Anmol Vachan, Quotes, Kirtan and Motivational Thought in Hindi आदि की खोज करते रहते हैं। राम नवमी दुनिया भर के हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे पवित्र त्यौहार है। यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने के नौवें दिन मनाया जाता है। यदि बात की जाए अंग्रेजी महीने की तो यह त्यौहार मार्च या अप्रैल के महीने में मनाया जाता है। राम नवमी भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्म के रुप में मनाया जाता है। 

भगवान राम को मर्यादा का प्रतीक माना जाता है इसलिए भगवान राम को मर्यादापुरुषोत्तम भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम का गुण हम लोगों को धारण करना चाहिए क्योंकि उनसे बड़ा धर्म और मर्यादा का पालन करने वाला इस धरती पर आजतक कोई नहीं हुआ है। वे अपनी पूरी जिंदगी में सत्य, न्याय और धर्म के जीत के लिए कार्य करते रहे हैं। भगवान राम हमेशा सत्य के विजय के लिए कार्य करते थें। हमें अपने जीवन में भगवान राम के इंही सभी गुणों को लेना चाहिओ और आने वाले पीढ़ी को इनकी महिमा के बारे में बताना चाहिए। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सही मार्ग पर चलें। हमें यदि आज के समय में किसी को रोल मॉडल बनना है तो भगवान राम को अपना मॉडल बनाना चाहिए ताकि जिंदगी में आप मर्यादा का पालन करते हुए हमेशा सत्य के साथ खड़े रहें। 

राम नवमी के दिन भगवान राम को बड़ी सर्दा के साथ पूजा जाता है तथा इनकी आरती की जाती है। बहुत से हिंदु इस दिन को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं तथा भगवान राम का कीर्तन करते हैं। भारत के गांवों मे नवमी के दिन भगवान राम का पूजा करके कीर्तन करने का चलन है। यह एक धार्मिक कार्य है जिसमें बहुत से लोग शामिल होते हैं। भगवान राम के कीर्तन में क्या सुविचार और भक्ति गायन होता है, उसका एक अंश (Ram navami Wishes in Hindi) नीचे प्रस्तुत की जा रही है-

हरे राम, हरे राम, राम, राम, हरे हरे।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा, हरे हरे।।

ऊपर दी गई कीर्तन के तरह ही और भी कई प्रकार के कीर्तन है। जिसे भक्ति भाव के साथ लोग गाते हैं। इस दिन बहुत से लोग विशेष भक्ति भाव के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हैं। भगवान राम का भजन बहुत ही प्यारा होता है। यह लोगों के मन को शांत और सुख देने वाला होता है। बहुत से लोग इस दिन भगवान राम से प्राथना करते हैं कि उनको धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की शक्ति दें। इस दिन भरत में कई जगह पर भगवान राम के महिमा को याद करने के लिए धार्मिक जुलूसों का कार्यक्रम भी होता है। इन जुलूसों में रामलीला की झलकी देखने को मिलती है। बहुत से संगितकार और नृत्यांगा भाग लेते हैं। 

भारत में कई जगह पर रामायण के पाठ का भी आयोजन किया जाता है। जहां पर भगवान राम के जीवन पर आधारित कई कार्य क्रम होता है। जानकारी के लिए बता दें कि भागवान राम को समर्पित रामायण ऋषि वाल्मीकि द्वारा लिखी गई है। यह रचना एक महाकाव्य है। रामायण में भगवान राम के जन्म, उनके वनवास, सीता हरण, रावण वद्ध, असत्य पर सत्य की जीत और वचन की मर्यादा आदि को बहुत अच्छी तरह से समझाया गया है। ऐसा माना जाता है कि रामायण का पाठ सुनने मात्र से व्यक्ति में सकारात्मकता का भाव जागने लगता है। 
 

रामनवमी लोगों को एक साथ आने और एकता और सद्भाव रहने की प्रेरणा देता  है। यह लोगों को प्रेम और भाईचारे रहने का संदेश भी देता हैं। रामनवमी का उत्सव हिंदू संस्कृति की समृद्धि और विविधता का प्रमाण प्रस्तुत करता है। चलिए भगवान राम के महिमा का गुणगान करते हैं तथा धर्म का पालन करते हुए सत्य के मार्ग पर चलते हैं। 

रामनवमी अनमोल वचन इन हिंदी

Ram ji ki jyoti se noor milta hai, Sabke dilo ko shurur milta hai, Jo bhi jata hai koi ram ji ke dwar par, Kuch na kuch jarur milta hai. Wishing You Happy Raam Navami.

hare ram hare ram ram ram hare hare

भगवान राम का जन्म हमें सत्य, न्याय, मर्यादा और धर्म की शक्ति की याद दिलाता है।

Ram Nawami ki hardik badayee

Ram ji ki jyoti se noor milta hai, Sabke dilo ko shurur milta hai, Jo bhi jata hai koi ram ji ke dwar par, Kuch na kuch jarur milta hai. Wishing You Happy Raam Navami.

रामनवमी केवल भगवान राम के जन्म का उत्सव नहीं है, बल्कि उनके जीवन और शिक्षाओं को अपनाने का दिन है। 


आइए भगवान राम के गुणों को हम अपनी जीवन में अपनाये और प्रेम तथा श्रद्धाभाव से रामनवमी के त्यौहार को मनाएं। 

आइये हम रामनवमी के दिन भगवान राम से शांति, खुशी और कल्याण के लिए आशीर्वाद लें।

भगवान राम के जीवन से विपरीत परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहने का गुण सिखाते हैं। रामनवमी की हार्दिक बधाई।

रामनवमी का उत्सव हमें हिंदू संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि और विविधता का दर्शन कराता है। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आइये रामनवमी पर भगवान राम के मूल्यवान वान गुणों को याद करते हैं और अपने दैनिक जीवन में अपनाने का प्रयास करते हैं। भगवान राम की एक बार फिर से जय। जय श्री राम। यदि हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ता कमेंट में जय श्री राम लिखना न भूलें।

चलिए भक्ति से संबंधित अन्य लेख को पढ़ते हैं-

भक्ति सुविचार लिस्ट



Zamana kahe khoobsurat hain hum-Geet aur kavita-33

zamana kahe khoobsurat hai hum

Zamana kahe khoobsurat hain hum Nazron ki khwaish,nazmon ki justaju hain hum Khoobsurati se aur khoobsurat jo hay Us khoobsurti ki tarif hain hum Zamana kahe khoobsurat hain hum

जमाना शायरी और गीत

Zamana Kahe Khoobsurat hain hum, 
Nzaron Ki khwahish, Najron Ki Joostju Hain Hum. 

Khoobsurati Se aur Khoobsurat Jo hay,
Us Khobsurti Ki tarif Hain Hum, 
Jamana Khahe Khoobsurat hai Hum. 

Dhadkan Ko Yakeen Na Ho,
Aisi Sawan Ki Khubshboo Hain Hum,
Patjhar ke Phoolo Ki Najaqat Jo Hai
Us Nazron Ki Haya Hain Hum. 
Jamana Kahe Khoobsurat Hain Hum.

Asim Ko Allah Ki Karam Ho, 
Aisi Karam Ki barish Hain Hum
Wo Jism Me Jo Aag Lagaye
Aisi Barsat ke boond Hain Hum. 
Jamana Kahe Khoobsurat Hain Hum.

Aag Ko Bujhaye to Arz Ho
Un Tamam Rangon Ki Tarnnum Hain Hum. 
Dhun Jab Bewafai Kar Baithe
Us Awaz Ki Saaz hai Hum.
Jamana Kahe Khubsurat Hain Hum. 

Khoobsurti Ki Shayari Kahe to 
Us Nazaron Me Sawal Hain Hum
Sawalon Ka jawab Honthon Par hai
to wo lafjon ka Haal Hain Hum
Jamana Kahe Khubsurat Hain Hum. 


Yah Daag Jo Mitti Nahi Daman Se
Wo Daag Ki Rushvayee Hain Hum
Zamane Ki Rushvayee Badnaseebi Ki dilruba Hain Hum. 
Jis Khoobsurti Ki Tarif Kare Rushvayee
Us Khubsurti Ka Isq Hai Hum
Takhdeer Jo Zindgi Se Bewafai Kare
Us Zindgi Ke Mazak Hai Hum. 
Jamana Kahe Khubsurat Hain Hum. ✍️ V.S. Chandravanshi

चलिए इस प्यार भरी गजल को हिंदी में पढ़ते हैं-

ज़माना कहे खूबसूरत हैं हम,
नज़रों की ख़्वाहिश, नज़रों की जोस्तजू हैं हम।

खूबसूरत से और खूबसूरत जो है,
हमें ख़ूबसूरती की तारीफ हैं हम,
जमाना कहे खूबसूरत है हम।

धड़कन को यकीन ना हो,
ऐसी सावन की ख़ुशबू हैं हम,
पत्झर के फूलों की नजाकत जो है
हमें नजरों की हया हैं हम।
जमाना कहे खूबसूरत हैं हम।

असीम को अल्लाह की करम हो,
ऐसे करम की बरिश हैं हम
वो जिस्म में जो आग लगाये
ऐसी बरसात के बूंद हैं हम।
जमाना कहे खूबसूरत हैं हम।

आग को बुझाये तो अर्ज़ हो
उन तम रंगों की तरन्नुम हैं हम।
धुन जब बेवफाई कर बैठे
हमें आवाज़ की साज़ है हम।
जमना कहे खूबसूरत हैं हम।

खूबसुरती की शायरी कहे तो
उस नज़रों में सवाल हैं हम
सवालों का जवाब हौंटों पर है
तो वो लफजों का हाल हैं हम
जमना कहे खूबसूरत हैं हम।


यह दाग जो मिट्टी नहीं दमन से
वो दाग की रुश्वाई हैं हम
ज़माने की रुश्वाई बदनसीबी की दिलरुबा हैं हम।
जिस खूबसुरती की तारीफ करे रूसवाई
हम खूबसुरती का इश्क है हम
तकदीर जो जिंदगी से बेवफाई करे
हमें जिंदगी की मजाक है हम।
जमना कहे खूबसूरत हैं हम। ✍️ V.S. Chandravanshi
चलिए अपने मन को शुद्ध और अपने आप को प्रेरित करने के लिए अन्य सुविचार को पढ़ते हैं-

APJ Abdul Kalam Full Form | Suvichar For You

एपीजे अब्दुल कलाम फुल फॉर्म

APJ Abdul Kalam Full Form and Abdul Kalam Suvichar

भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो श्री अब्दुल कलाम से पूरी तरह से परिचित हैं। वे यह भी जानते हैं कि इनका पूरा नाम  APJ Abdul Kalam है। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि इनके नाम में APJ का मतलब क्या होता है या इसका full form क्या होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि apj का  full form अवुल पकिर  जैनुलाबदीन है। अब जह आप APJ Abdul Kalam पढ़ेंगे या लिखेंगे तो इसका मतलब Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam होगा। चलिए इस आर्टिकल में अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम के बारे में कुछ खास जानकारी को जानते हैं- 

The best brains of the nation may be found on the last benches of the classroom. ✍️ APJ Abdul Kalam

APJ Abdul Kalam आधुनिक भारतीय इतिहास में सबसे प्रसिद्ध और प्रिय शख्सियतों में से एक हैं। इनका जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था। अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक, शिक्षक और राजनेता थे। श्री अब्दुल कलाम ने 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। भारत के नागरिकों के साथ गहरे संबंध के लिए उन्हें "the people's president" के रूप में जाना जाता है।

APJ Abdul Kalam Full Form

Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam एक प्रतिभाशाली छात्र थे, और उन्होंने शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने Madras Institute of Technology में aeronautical engineering का अध्ययन किया। बाद में ये एक वैज्ञानिक के रूप में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में शामिल हो गए। श्री अब्दुल कलाम ने भारत के पहले उपग्रह प्रक्षेपण यान के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और उन्होंने देश के nuclear program में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

1998 में Abdul Kalam को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया। दो साल बाद, Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam को भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। इस राष्ट्रपति पद को धारण करने वाले पहले वैज्ञानिक बने। राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, APJ Abdul Kalam ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को Science और Technology में career बनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया।

Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam अपने प्रेरक भाषणों और लेखन के लिए भी जाने जाते थे, जो नेतृत्व, शिक्षा और व्यक्तिगत विकास पर अंतर्दृष्टि से भरे हुए थे। उन्होंने "wings of fire" सहित कई किताबें लिखीं, जो एक आत्मकथा है जो उनके Life और career को आगे बढ़ाती है। अपनी कई उपलब्धियों के बावजूद, Abdul Kalam जीवन भर एक विनम्र और सुलभ व्यक्ति बने रहे। वह भारत के लोगों की सेवा करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध थे, और वे अक्सर देश की चुनौतियों का समाधान करने के लिए एकता और सहयोग की आवश्यकता के बारे में बात करते थे।

APJ Abdul Kalam का निधन 27 जुलाई, 2015 को Indian Institute of Management Shillong में व्याख्यान देते हुए हुआ था। पूरे भारत और दुनिया भर के लोगों ने उनका शोक मनाया, जिन्होंने APJ Abdul Kalam एक दूरदर्शी नेता, एक शानदार वैज्ञानिक और एक दयालु और दयालु इंसान के रूप में याद किया।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप से इतना ही कहना चाहते हैं कि एपीजे अब्दुल कलाम वास्तव में एक उल्लेखनीय व्यक्ति थे जिन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्र में अपार योगदान दिया। उनकी विरासत दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करती रहेगी। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को हमेशा भारत के महापुरुषों में याद रखा जायेगा। इनकी महानता के बारे में जितना कहें वह कम है। चलिए नीचे हम आपको कुछ APJ Abdul Kalam Suvichar और लिंक दे रहे हैं जो आपको जीवन में प्रेरित करता रहेगा। 

श्री अब्दुल कलाम के सुविचार


शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का। ✍️ APJ Abdul Kalam


क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है?✍️ APJ Abdul Kalam


कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहियें। ✍️ APJ Abdul Kalam


यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा। ✍️ APJ Abdul Kalam


भारत में हम बस मौत, बीमारी, आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं। ✍️ APJ Abdul Kalam


इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है। ✍️ APJ Abdul Kalam


मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता। ✍️ APJ Abdul Kalam


श्री अब्दुल कलाम के अन्य सुविचार और अनमोल वचन पढ़ने के लिए नीचे दी जा रही लिंक्स पर क्लिक करें-

  1. 10 lines on APJ Abdul Kalam in Hindi
  2. एपीजे अब्दुल कलाम जी के Suvichar Aur Quotes
  3. Abdul Kalam Hindi and English Quotes

चलिए अपने मन को शुद्ध और अपने आप को प्रेरित करने के लिए अन्य सुविचार को पढ़ते हैं-

My Life My Rules Quotes in Hindi | मेरा जीवन, मेरे नियम सुविचार

 My Life My Rules

मेरा जीवन मेरे नियम

आपने कई बार कई व्यक्ति को बोलते हुए सुना होगा कि My life My rules लेकिन क्या आप इसका मतलब समझते हैं। चलिए आज जानते हैं कि इसका अर्थ क्या होता है। यदि हम बात करते हैं कि My life My rules का हिंदी अर्थ क्या होता है तो इसको हिंदी में "मेरा जीवन मेरे नियम" कहेंगे। लेकिन चलिए इसके भाव अर्थ को समझने की कोशिश करते हैं। 

My Life My Rules


सुविचार "My life My rules" का मतलब है कि एक व्यक्ति अपने स्वयं के जीवन के नियंत्रण में है और वे ही हैं जो यह तय कर सकता हैं कि वह अपने साथ क्या करना चाहते हैं। यह सुझाव देता है कि किसी व्यक्ति को दूसरों के प्रभावित या निर्देशित किए बिना अपने स्वयं के मूल्यों, विश्वासों और इच्छाओं के अनुसार अपनी पसंद बनाने और अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता है। साधारण रुप से बात की जाए तो इस सुविचार का मतबल यह है कि लोगों को अपने जीवन का स्वामित्व लेने और अपने निर्णयों और कार्यों के लिए जिम्मेदारी लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। 


My Life My Rules Quotes in Hindi


कई बार बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो  My Life My Rules को इतना ज्यादा follow करने लग जाते हैं कि उनको पता हीं नहीं चलता की जिंदगी में वे क्या गलत और क्या सही कर रहे हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जो चीज हम अपने लिए कर रहे हैं वो किसी और के लिए गलत हो रहा होता है। ऐसे में हमें हर बार My Life My Rules को follow करने से बचना चाहिए। चलिए नीचे कुछ विचार दिये जा रहे हैं। आप इन्हें पढ़ें और समझें क्या आपके लिए बेहतर है और क्या नहीं। 

(Many times there are many people who start following My Life My Rules so much that they do not know what they are doing wrong and what is right in life. Many times it also happens that what we are doing for ourselves is going wrong for someone else. In such a situation, we should avoid following My Life My Rules every time. Let's give some ideas below. You read them and understand what is better for you and what is not.)

My Life My Rules के कुछ विचार - 


मेरा जीवन, मेरे नियम। मैं अपना रास्ता खुद चुन सकता हूं और अपना भाग्य खुद तय कर सकता हूं।


मैं अपने भाग्य का स्वामी हूं, मैं अपने शरीर को खुद नियंत्रित कर सकता हूं।


मैं दूसरों को खुश करने के लिए कभी भी नहीं जीता, मैं अपनी आत्मा को संतुष्ट करने के लिए जीता हूं।


मेरा जीवन एक कैनवास है, मैं इसे ब्रश के द्वारा उत्कृष्ट बना सकता हूं। 


मैं समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप होने से इंकार करता हूं। मैं अपने मानकों से जीता हूं।


मैं कोई कठपुतली नहीं जो किसी और के इशारे पर चलें। मैं अपना नियम खुद बनाता हूं।


मैं लड़खड़ा सकता हूँ और गिर सकता हूँ, लेकिन हार नहीं सकता।


मैं इतनी मेहनत कर सकता हूं जिससे कामयाबी मूझे मिलें। 


मैं My Life My Rules को follow करने के साथ साथ समाज के नियम का भी पालन करता हूं। 


मैं दूसरों की राय में कभी नहीं बंधता हूं। मैं My Life My Rules खुद बनाता हूं। 


मैं अपनी कहानी खुद लिख सकता हूं, आपकी सलाह की जरूरत नहीं है।


मैं अपने जीवन की कहानी किसी और को नहीं लिखने दूँगा। मेरा जीवन, मेरे नियम।



हम आशा करते हैं कि ऊपर दिये गये My Life My Rules Quotes in Hindi को आपने पसंद किया होगा। यदि आप इनमें से किसी को गलत मानते हैं तो उसका बारे में कमेंट बोक्स में लिखना ना भूलें। आप हमें अपने My Life My Rules से संबंधित सुविचार को साझा कर सकते हैं ताकि हम आपके नाम से उसे यहां पर प्रकाशित कर सकें। 

धन्यावाद। 

कुछ अन्य सुविचार के लिंक्स नीचे दी जा रही है, इसे पढ़ें और दूसरों के साथ शेयर करें।

World Water Day in Hindi | राष्ट्रीय जल दिवस | Vishva jal divas

राष्ट्रीय जल दिवस (World Water Day)
Vishva jal divas (विश्व जल दिवस)

विश्व जल दिवस को अंग्रेजी में World Water day कहा जाता है। यह एक विशेष दिन है जो जल अथार्त पानी के माहत्व को समझाता है। इस दिन भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व जल के बारे में विशेष जानकारियां एक दूसरे के साथ साझा करते हैं तथा जल को बचाये रखने के लिए प्रेरणा (inspiration) लेते हैं और कोशिश करते हैं कि जल का सरंक्षण (conserve water) किया जा सकें। 


जल के बिना जीवन का अस्तित्व कोरी कल्पना है। ©️ ✍️ V.S. Chandravanshi


(Vishva jal divas is called World Water Day in English. This is a special day which explains the importance of Jal i.e. water. On this day not only India but the whole world share special information about water with each other and take inspiration to save water and try to conserve water.)


The existence of life without water is a pure fantasy. ©️ ✍️ V.S. Chandravanshi


विश्व जल दिवस और Jal diwas दोनों एक ही है। यह हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। ये अवसर हमारे ग्रह और इसके सभी निवासियों के अस्तित्व के लिए जल संरक्षण और प्रबंधन के महत्वपूर्ण महत्व की याद दिलाते हैं। आज जलवायु परिवर्तन और बढ़ती जनसंख्या (population) के साथ, पानी की कमी एक गंभीर समस्यां बनती जा रही है जिस पर हम सभी को तत्काल ध्यान (immediate attention) देने की आवश्यकता है।


World Water Day in Hindi | राष्ट्रीय जल दिवस

Jal diwas को राष्ट्रीय जल दिवस (National Water Day) नाम से भी पुकारा जाता है। पहली बार 1993 में Vishva jal divas मनाया गया था। तब से यह मीठे पानी के संसाधनों के महत्व और उनके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है। दूसरी ओर, Jal diwas, एक भारतीय राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो 2004 के Water Framework Law पर हस्ताक्षर करने की याद दिलाता है, जिसका उद्देश्य देश में जल संसाधनों का प्रबंधन और संरक्षण करना है।

World Water Day 2023 का विषय "पानी और स्वच्छता संकट को हल का एक प्रयास" है, जो पानी के आर्थिक और उसकी स्वच्छता पर प्रकाश डालने का विष्य है। हम सभी जानते हैं कि जल एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो जीवन के सभी रूपों को बनाए रखता है।  आइये हम सब मिलकर जल को स्थायी रूप से संरक्षित और प्रबंधित करने के लिए एक कदम आगे बढायें। (The theme of World Water Day 2023 is "An Approach to Solving the Water and Sanitation Crisis", which aims to highlight the economics of water and its sanitation. We all know that water is an important resource that sustains all forms of life. Let us all together take a step forward to conserve and manage water sustainably.)


जल का संरक्षण हम कैसे कर सकते हैं?

जल का संरक्षण में हमारे सामने सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक हमारे उपभोग के तरीकों को बदलना है। हमारे दैनिक क्रियाकलाप जैसे कपड़े धोना, नहाना और पौधों को पानी देना आदि कार्यों में बड़ी मात्रा में पानी की खपत होती है। हमें कोई ऐसा उपाय निकालना होगा जिससे जल की खप्त कम से कम हो। जल की बरबादी और खप्त को कम करने के लिए आप कुछ उपाय निकला सकते हैं जैसे- टपकते नलों को ठीक करने, कम प्रवाह वाले शावरहेड्स और शौचालयों का उपयोग कम पानी का उपयोग करने और वर्षा जल एकत्र करने आदि। इस प्रकार के सभी छोटे-बड़े कार्यों को अपनाकर हम प्रभावी जल-बचत कार्यक्रम में अपना योगदान दे सकते हैं। याद रखें जल बहुत ही कीमती संसाधन है क्योंकि इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसलिए जल के संरक्षण में मदद करें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरणा दें। 

जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। तापमान में वृद्धि और वर्षा के पैटर्न में बदलाव के कारण दुनिया के कई क्षेत्रों में पानी की कमी जैसी समस्या खड़ी हो चुकी है। यह महत्वपूर्ण है कि हम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करके और स्थायी प्रथाओं को अपनाकर जलवायु परिवर्तन को कम करने का उपाय कर सकते है। यदि हम समय रहते जलवायु परिवर्तन को कम करने का प्रयास नहीं करेंगे तो यह जल संसाधनों को पूरी तरह से खत्म कर सकता है। 

जल संकट की समस्यां किसकी देन है?

जल एक ऐसा तत्व है जिसे हर जीव को जरुरत है क्योंकि इसके बिना कोई भी जीव जीवित नहीं रह सकता है। हर जीव को अपना भोजन ग्रहण करने के लिए किसी न किसी रुप में पानी की आवश्यकता होती है। इस पृथ्वी पर मनुष्य ही ऐसा प्राणि है जिसमें बहुत अधिक बुद्धी है। इसलिए जल संक्ट से निपटने के लिए मनुष्य को ही कुछ उपाय निकालना होगा। क्योंकि मनुष्य को छोड़कर पृथ्वी पर निवास करने वाले सभी जीव प्रकृतिक तरीके से जीते हैं। वे जल को उतना ही उपयोग करते हैं जितना प्रकृति ने उसे उपयोग के लिए बनाया है। अब जल संकट की समस्यां को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि मनुष्य की देन ही है यह समस्या। इसलिए हमें ही जल संरक्षण और प्रबंधन का उपया निकालना होगा। 

हम सभी को जल संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा। जल उपचार और वितरण के लिए बुनियादी ढाँचे में निवेश करके, स्थायी जल उपयोग के लिए नीतियों को लागू करके, और जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाकर हम इस कार्य को कर सकते हैं। यही समय है जब हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध हो।

World Water Day अथार्त विश्व जल दिवस जल संसाधनों को स्थायी रूप से संरक्षित और प्रबंधित करने की आवश्यकता को दर्शाता है। आज हमें जल के महत्व को समझना होगा। नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हम सब जल के एक-एक बूंद के लिए तरसेंगे। आइए हम सब मिलकर राष्ट्रीय जल दिवस (Jal diwas) को जल संरक्षण दिवस के रुप में मनाये और इसके महत्व को एक दूसरे को बताये। आइए मिलक जल संरक्षण और प्रबंधन में अपने एक छोटा सा योगदान दें। 

जल स्टेटस और सुविचार इन हिंदी


जल जीवन का सार है, और इसे संरक्षित करना हम सबका दायित्व है।


पानी की एक-एक बूंद मायने रखती है और यह सबके लिए है, इसलिए इसका सदुपयोग करना बहुत जरूरी है।


जल प्रकृति का वह उपहार है जिसे बचाकर रखाना आने वाली पीढ़ियों जरूरी है। 


जल के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता, यह सबके जीवन का आधार है।


जल सिर्फ एक वस्तु नहीं बल्कि एक अधिकार है जो हर जीव को मिलना चाहिए। 


हमें अपने सतत विकास प्रयासों के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में जल संरक्षण को प्राथमिकता देनी चाहिए।


जल की सुंदरता यह है कि यह हमें सभी सीमाओं और संस्कृतियों से जोड़ता है।


जल की कमी एक वैश्विक चुनौती है जिसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।


हमें एक सीमित संसाधन के रूप में जल का सम्मान करना चाहिए और अपने पृथ्वी को बनाए रखने के लिए इसका बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए।


स्वच्छ जल एक बुनियादी मानव अधिकार है, और हमें सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।


विश्व जल दिवस पर पढ़िए भारत के कुछ प्रसिद्ध लोगों द्वारा कहे गए सुविचार-

जल न केवल एक महत्वपूर्ण संसाधन है बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक अभिन्न अंग भी है। - नरेंद्र मोदी


भारत विशाल जल संसाधनों वाला देश है, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका विवेकपूर्ण तरीके से संरक्षण और उपयोग करें। - प्रणब मुखर्जी


जल जीवन का स्रोत है और यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि यह सभी के लिए उपलब्ध हो, विशेष रूप से हमारे समाज के वंचित वर्गों के लिए। - राजेन्द्र सिंह


भारत में जल प्रबंधन की एक समृद्ध परंपरा है, और हमें अपनी पारंपरिक जल संचयन प्रथाओं को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। - सुनीता नारायण


पानी की कमी आज भारत के सामने एक बड़ी चुनौती है, और हमें इससे निपटने के लिए अभिनव और टिकाऊ समाधान अपनाने की जरूरत है। -अमिताभ कांत


भारत विविधताओं की भूमि है, और हमारे जल संसाधन समान रूप से विविध हैं। हमें इन संसाधनों को स्थायी और न्यायसंगत तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता है। - शेखर सिंह


पानी कृषि का जीवन है, और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारे किसानों को उनकी फसलों के लिए पर्याप्त और विश्वसनीय पानी उपलब्ध हो। -राधा मोहन सिंह


जलवायु परिवर्तन और अन्य कारकों के कारण भारत के जल संसाधन तनाव में हैं, और हमें जल संरक्षण और प्रबंधन को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। - जयराम रमेश


पानी एक अनमोल संसाधन है, और हमें इसे इस तरह महत्व देने की आवश्यकता है। हम इसे बर्बाद नहीं कर सकते। - रतन टाटा


पानी एक मौलिक मानव अधिकार है, और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि सभी भारतीयों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो। -किरण बेदी


Let us read the thoughts of some great people who have said what for water-

Water is the driving force of all nature.
- Leonardo da Vinci


Water is the soul of the Earth.
- W. H. Beecher


Water is life's matter and matrix, mother and medium. There is no life without water.
- Albert Szent-Gyorgyi


Thousands have lived without love, not one without water.
- W.H. Auden


Water is the driving force behind all economic and social development.
- Kofi Annan.


When the well is dry, we know the worth of water.
- Benjamin Franklin


Water is the most critical resource issue of our lifetime and our children's lifetime. The health of our waters is the principal measure of how we live on the land.
- Luna Leopold


Water is the foundation of all life, and it is our duty to protect this vital resource.
- Jacques-Yves Cousteau


Water is a finite resource that is essential to sustain life. It is our responsibility to conserve and protect it.
- Matt Damon


Water is life, and clean water means health.
- Audrey Hepburn


Let us read some special thoughts on this World Water Day so that we can make people understand the importance of water conservation through this.

  1. Water is the essence of life, and it is our responsibility to conserve it.
  2. Every drop of water counts and it is for everyone, so it is very important to use it properly.
  3. Water is a gift of nature which needs to be preserved for generations to come.
  4. The importance of water cannot be underestimated, it is the basis of everyone's life.
  5. Water is not just a commodity but a right which every living being should get.
  6. We must prioritize water conservation as an important part of our sustainable development efforts.
  7. The beauty of water is that it connects us across borders and cultures.
  8. Water scarcity is a global challenge that requires collective effort to overcome.
  9. We should respect water as a limited resource and use it wisely to sustain our planet.
  10. Clean water is a basic human right, and we must work together to ensure access for all.


चलिए कुछ अन्य सुविचार को पढ़ते हैं-

World Sparrow Day in Hindi | गौरैया दिवस क्यों मनाई जाती है?

 World Sparrow Day

हर साल 20 मार्च को दुनिया में गौरैया दिवस (Sparrow Day) मनाई जाती है। यह दिन हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैया के महत्व और उनके सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित किया जाता है। Sparrow Day का उत्सव एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य इन छोटे पक्षियों की रक्षा करने की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है।  गौरैया के जीवन को बचाना हमारे पर्यावरण में स्वस्थ संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत जरुरी है। 

World Sparrow Day in Hindi


गौरैया को बचाना क्यों जरूरी है?

गौरैया को सामान्य लोग घरेलू चिड़यां कहते हैं। यह छोटे, भूरे रंग के पक्षी हैं जो दुनिया भर में पाए जाते हैं। गौरैया आमतौर पर शहरी क्षेत्रों में पाए जाते हैं, और उनकी परिचित चहकती आवाजें अक्सर पार्कों और बगीचों में सुनाई देती रहती हैं। गौरैया हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि गौरैया कीट आबादी को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे कई शिकारियों, जैसे कि बिल्लियाँ, उल्लू और बाज के लिए खाद्य श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी होती हैं।

किसी कारणवश हाल के कुछ वर्षों में गौरैया की आबादी में भारी गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट आवास हानि, प्रदूषण और कीटनाशकों के उपयोग सहित कई कारकों के कारण हुआ है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक इमारतों का निर्माण हो रहा है और प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहे हैं, गौरैया को घोंसला बनाने और खिलाने के लिए उपयुक्त स्थान खोजने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण और कीटनाशकों का उपयोग भी गौरैया  के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है, जिससे उनकी आबादी में में भारी गिरावट हो रही है। यदि इसी प्रकार से सब कुछ चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पकृतिक स्वास्थ्य संतुलन बिगड़ जायेगा। 

गौरैया की घटती संख्या के संकट को दूर करने के लिए गौरैया दिवस (Sparrow Day) मनाने की शुरुआत हम सभी को करना चाहिए। गौरैया दिवस का उद्देश्य इन छोटे पक्षियों के महत्व और उनके सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। हम लोगों को गौरैया की आबादी की रक्षा के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक अवसर भी है। शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियों के माध्यम से, लोगों को गौरैया और अन्य पक्षी प्रजातियों की रक्षा में मदद करने के लिए अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

आज बहुत से लोग इसके बारे में जागरुक हो रहे हैं। हमें लोगों कुछ ऐसे तरीके बताने पर जोर देना चाहिए जिससे लोग गौरैया को बचाने में मदद कर सकते हैं। गौरैया को बचाने के लिए पेड़ और झाड़ियाँ लगाना एक अच्छा तरीका हो सकता है। पक्षियों के लिए घोंसला बनाना और भोजन प्रबंध करना भी एक अच्छा तरीका हो सकता है जिसके द्वारा गौरया को बचाया जा सकता है। कीटनाशकों के उपयोग से परहेज करने के लिए लोगों को प्रेरित करें। अपने घरों और समुदायों में पक्षियों के अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दें। अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके हम गौरैया को बचाने में मदद कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें।

यदि आप लोग गौरैया दिवस को एक महत्वपूर्ण दिन की तरह मनाना शुरू करेंगे तो निश्चित ही आप इसके बारे में जागरुक हो पायेंगे। हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैया के महत्व और उनके सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना ही ठीक रुप से गौरैया दिवस मनाना होगा। एक साथ काम करके, हम इन छोटे पक्षियों की रक्षा के लिए कदम उठा सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे आने वाली पीढ़ियों तक फलते-फूलते रहें। चलिए इस गौरैया दिवस पर, आइए हम सभी इन छोटे पक्षियों और उनके रहने वाले पर्यावरण की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लें और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। 

विश्व गौरैया दिवस के लिए सुविचार


गौरैया को बचाना बहुत जरुरी है, अभी जागने का समय है, नहीं तो हमारे आसपास के सभी गौरैया खत्म हो जायेंगे और पृथ्वी का स्वास्थ्य संतुलन बिगड़ जायेगा। लोगों को जागरुक करें और आप भी गौरैया को बचायें। 


जिस गौरैया की आवाज को सुनकर मन प्रफुलित हो जाता है, सोचो अगर वो न रहें तो आपको उनकी ये आवाज कहां से मिलेगी। सोचो, विचार करों और गौरैया को बचाने का एक प्रयास करों। 


अभी समय है, गौरैया को बचा लों नहीं तो सब कुछ खत्म हो जायेगा। जब पृथ्वी पर किसी प्रजाति का अंत होता है तो उसके साथ केवल वह जाती खत्म नहीं होती बल्कि हमारे जीवन चक्र की एक कड़ी भी खत्म हो जाती है। 


गौरैया सभी के लिए सबसे प्यारी घरेलू चिड़िया रही है जिसे हम अपने आस-पास देखकर बड़े हुए हैं। आइए हम इन्हे अपने वातावरण में रहने दें। चलिए आज हम विश्व गौरैया दिवस पर एक दूसरे को गौरैया के प्रति जागरुक करें और उसको बचाने का पहल करें। 


गौरैया की चहकती आवाज सभी को खुशी प्रदान करती है। यह समय है घरेलू पक्षियों को बचाने का। यदि आप आज इसके लिए आवाज नहीं उठाते हैं तो कल हमारा भविष्य भी नहीं बचेगा। विश्व गौरैया दिवस को जाने और जागरुक हो। 


आइए हम अपने पर्यावरण को गौरैया के रहने के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल जगह देने में तालमेल बनायें। आइयें विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया को एक छोटा सा आशियाना दें। 

चलिए गौरैया दिवस पर हम गौरैया के बार में कुछ फैक्ट्स जानते हैं- 

पहला गौरैया दिवस कब मनाया गया था?

पहला विश्व गौरैया दिवस वर्ष 2010 में आयोजित हुआ था। 

विश्व गौरैया दिवस को मानाने का विचार किसने दिया?

विश्व गौरैया दिवस को मानाने का विचार The Nature Forever Society of India and the Eco-Sys Action Foundation of France ने दिया।

गौरैया की औसत जीवन कितनी है?

गौरैया की औसत जीवन 4 से 10 वर्ष के बीच है। 

क्या घरेलू गौरैया एक सामाजिक पक्षी है?

हां, घरेलू गौरैया एक सामाजिक पक्षी है क्योंकि यह हर मौसम में झुंड बनाकर रहती है और भोजन करने के साथ भी एक दूसरे पक्षी के साथ झुंड में रहती है। 

नर और मादा गौरैया में क्या अंतर है?

नर गौरैया काली बिब के साथ लाल रंग के पीठ वाला होता है जबकि मादा गौरैया के पीठ भूरी होती है जिस पर धारियां भी होती है। नर गौरैया मादा से थोड़ा बड़ा होता है। 


World Sparrow Day Quotes


It is very important to save the sparrow, now is the time to wake up, otherwise all the sparrows around us will die and the health balance of the earth will deteriorate. Make people aware and you too can save the sparrow.


Hearing the voice of the sparrow, the mind becomes elated, think if it is not there, then from where will you get its voice. Think, consider and make an effort to save the sparrow.


There is still time, save the sparrow, otherwise everything will end. When a species ends on earth, not only that species ends with it, but a link in our life cycle also ends.


The sparrow has been the most beloved domestic bird for all that we have grown up seeing around us. Let us allow them to live in our environment. Let us make each other aware about sparrows on World Sparrow Day today and take initiative to save them.


The chirping sound of the sparrow brings happiness to all. It is time to save domestic birds. If you do not raise your voice for this today, then tomorrow our future will not survive. Know and be aware of World Sparrow Day.

Let us coordinate to make our environment a healthy and happy place for sparrows to live. Let's give a small home to the sparrow on World Sparrow Day.

Let us know some facts about Sparrow on World Sparrow Day!-


When was the first Sparrow Day celebrated?

The first World Sparrow Day was organized in the year 2010.

Who gave the idea of celebrating World Sparrow Day?

The idea of celebrating World Sparrow Day was given by The Nature Forever Society of India and the Eco-Sys Action Foundation of France.

What is the average life span of a sparrow?

The average life span of a sparrow is between 4 and 10 years.

Is the House Sparrow a Social Bird?

Yes, the house sparrow is a social bird as it tends to form flocks in all seasons and also flocks with other birds while feeding.

What is the difference between male and female sparrows?

The male sparrow has a red back with a black bib while the female sparrow has a brown back with stripes. The male sparrow is slightly larger than the female.

कुछ अन्य सविचार


The Role of Guidance in Youth Development

Our ascetics and preceptors have called Bharat “ocean of knowledge” and its inhabitants “learned”. Bharat is made from bha+rat. Bha means knowledge and rat means sinking. Here it becomes clear that a person who keeps on sinking into the ocean of knowledge is called Bhartiya. But the picture is quite different now. Its meaning has been reversed completely which had been told by the sages and preceptors. There are several kinds of shortcomings in every direction of society. Young generation of our country has been affected very much because of western and other countries’ dazzlement and they have forgotten their culture and doctrines of life completely. In our culture and doctrines of life we used to work by considering whole world as a family.


The Role of Guidance in Youth Development

Is it okay to do anything to make money?

Earn money by any means whether by laboring or looting. Collect money as much as you can. Such kinds of doctrines have been adopted by people in this present era. Today, sacraments, religion and knowledge have no importance. In present, people want to live luxurious life and they do any work only for themselves not for others. They have ill feelings for others. It appears that a feeling to do something for others has been destroyed completely in them. There is no exertion in the life of people. We have no words to explain about the changes what have come in our sacraments, culture and civilization. 


Why have such kinds of changes come in our sacraments, culture and civilizations? We all are equally responsible for it because children make what we make them. Children make as they get education. As we cannot think about fragrant garden by planting the plants of Acacia Arabica as we cannot imagine about good sacraments and culture from our generation. Giving good education to children is very necessary for developing good sacraments in them. We should convince them what is good and what is bad. We should tell them about the values of life and their duty and responsibility for the society. Such kinds of changes should be brought in their life too by the parents while giving good education to children.


How to develop good manners in children?

You cannot develop good sacrament in children until you bring change in your life or you do good deeds. In our culture, the credit of a society rich in sacraments goes to knowledge and education. Education is as important today as it were before but there is a big different between modern education and ancient education. In our country, children used to go in gurukul to get education. Rules of gurukul were same for all children. Children whether they belong to rich family or poor family used to acquire education by sitting on the ground. 


Good sacraments were given to them for life values equally. They got sacrifice, penance, good conduct, soft nature and life without deception and fraud on there. Good behavior and conduct were learnt to children in gurukul. Such kind of education and knowledge were used to give to children as they had to face in their life. They used to return their home after getting full knowledge about sacraments and good conduct and spread the fragrance of their knowledge in every direction.   


If someone is asked something about unsocial work and society empty from sacraments, an argument is given that there is a big gap between the both generations but it is not true because generation gap is not the cause of unsocial work and bad sacraments. If we peep in the society before 5 thousands of years, we become aware that generation gap was equal as it is present now but the people at that time were full of sacrament. Why it is so today? Why are people forgetting their sacraments in the present time? 


Who is responsible for the evils spread in the society?

Young generation is not as responsible for the bad customs spread in the society as their parents are. Often, we get busy in our daily routine works completely after sending our children in school and forget everything about children. We know nothing what our children study or where they go in the period of school or after school or who are friends of our children. We don’t know on what topic our children talk whey they meet their friend. We pay no attention what our children are doing. We allow them to do what they want. Some parents give full freedom to their children to do what they want whereas some parents are very strict towards their children. Both these kinds of situations are good neither for children nor for good society. 


We never try to know the ideas of our children by sitting near them which should be done by us because we are the parents and doing so is our responsibility. We want goodness and development in our children whereas we do nothing for it. We don’t try to make them good. We hope good sacraments from our children but never think who will plant such kinds of symptoms in children or who will guide them. Giving good sacraments to our children is our duty. We should tell them what is wrong and what is good.  


It is a frustration that we cannot teach them in spite of giving them higher education why should elder people be respected? The reality is that we also know nothing about the definition of good sacraments and good character. In this case, how can we develop good sacraments in our children? We don’t know what is the base of Indian culture? We will have to make gurukul in each family. By doing so, all the problems will get solved themselves.  


We will have to salute our elders with reverence if we want to teach our children about salutation. It has been said too that children learn what we do not what we say to them to do. Children learn less what we say them to do and they learn more by seeing what we do. Early to bed early to rise and taking meals with other family members-such kinds of things appear tiny in observance but such tiny things affect the life of a child very much.  


Children can be improved by us but what can be done with youngsters. Here this question arises before us. We will have to persuade youngsters and ourselves to adopt yoga daily. After sometime we and youngsters start to feel that energy can be controlled by us and we use it in the direction wherever we want to use. Attitude of youngsters and our will start to become positive. Youngsters will become sharp minded and able to do any job. They start to give up their shortcomings and adopt good qualities. Their obstinacy, proud and wrath start to reduce. Now, they think properly before doing any work.


Must Read: 

  1. Suvichar in English and Hindi
  2. सर्वश्रेष्ठ सुविचार | अनमोल वचन और सुविचार हिंदी में! Suvichar quotes
  3. Dil Todne Wali Shayari | दिल टूटने वाली शायरी
  4. Har Har Shambhu Shiv Mahadeva Song
  5. Life Quotes For You In Hindi


International Women's Day Quotes and Suvcihar | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सुविचार

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
International Women's Day

No matter how beautiful a thing is in the whole world, it can never be more beautiful than a woman. Happy International Women's Day!


International Women's Day in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताने वाला हूं। यह हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह त्यौहार 1 मार्च से शुरु होकर 31 मार्च तक चलता है। लेकिन इन दिनों में से 8 मार्च का खास माहत्व है। क्योंकि इस दिन को महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने वाला दिन के रुप में देखा जाता है। 


International Women's Day Quotes and Suvcihar

यदि आपके पास कोई सपना है, तो उसे एक लक्ष्य बनाएं। फिर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।


It is difficult to imagine the world without women, so wish you a very Happy Women's Day with amazing tenderness of heart!


सबसे पहली बार महिला दिवस (International Women's Day) 28 फरवरी, 1909 को संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया गया था। इस दिन न्यूयॉर्क में 1908 के परिधान श्रमिकों की हड़ताल  (garment workers' strike) का सम्मान किया गया था, जहां महिलाओं ने काम करने की स्थिति का विरोध किया था।


इसके कुछ वर्षों के बाद, 1917 में रूस में महिलाओं ने फरवरी के आखिरी रविवार को "रोटी और शांति (bread and peace)" के लिए विरोध और हड़ताल करना चुना, यह दिन 23 फरवरी था और ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह तारीख 8 मार्च था। क्रांति से पहले रूस ने ग्रेगोरियन कैलेंडर नहीं अपनाया था। इसलिए 1917 में, रूस में 23 फरवरी अन्य यूरोपीय देशों में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है। 


international women's day

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने वाला एक वैश्विक दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह त्यौहार लैंगिक समानता को तेजी से लागू करने का आह्वान भी है। इस दिन बुद्धिमान, प्रतिभाशाली, मजबूत, साधारण और असाधारण महिलाओं की सराहना करनी चाहिए। 


यदि आप किसी महिलाओं को इस दिन शुभ संदेश भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कही जाने की जारुरत नहीं है। नीचे कुछ शुभकामनाएं और संदेश दिया जा रहा है जिसे आप असानी से शेयर कर सकते हैं। 


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए शुभकामनाएं और संदेश


महिलाओं के बिना दुनियां का कल्पाना करना भी मुश्किल काम है इसलिए हृद्य की अद्भुत कोमलता के साथ महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाए!


हरेक महीला को रानी की तरह सोचना चाहिए, क्योंकि रानी कभी भी असफल होने से नहीं डरती है। असफलता महानता की ओर जाने का पहला कदम होता है। महिला दिवस की शुभकामनाए!


लड़का हो यहा लड़की सबको सम्मान पाने का समान अधिकार है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं।


पूरे संसार में चाहे कितनी भी सुंदर वस्तु क्यों न हो लेकिन वह नारी से सुंदर कभी नहीं हो सकता। महिला दिवस की शुभकामनाएं।


दुनियां के सभी अविश्वसनीय महिलाओं को केवल आज ही नहीं बल्कि हर दिन खुशियों से भरा हो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


अच्छे व्यवहार वाली महिलायें कभी कभार ही इतिहास बनाती हैं। -एलेनोर रोसवैल्ट

यहां मजबूत महिलाओं के लिए है। क्या हम उन्हें जान सकते हैं। काश हम उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं।  -अनजान

एक महिला को वह सब कुछ बताने के लिए जो वह नहीं कर सकती है उसे बताना है कि वह क्या कर सकती है। -स्पेनिश कहावत हिंदी अर्थ

किसी भी महिला के पास सबसे अच्छी सुरक्षा उसका साहस ही होता है -एलिजाबेथ कैडी स्टैंटन

महिलाएं दुनिया में प्रतिभा का सबसे बड़ा अप्रयुक्त भंडार हैं। -हिलेरी क्लिंटन