यह ब्लॉग खोजें

Khushi kya hai

 सच्ची खुशी क्या है?

24 साल का इंजीनियर, 58 लाख सैलरी फिर भी पूछ रहा है कि कैसे पाऊं खुशी

आजकल बहुत से युवा High Level की Degree लेने के पीछे भाग रहे हैं और Degree लेने के बाद, कुछ को अच्छी जॉब मिल भी जाती है। लेकिन उनमें से कुछ लोगों को  (Peace OF Mind) मन की शांति नहीं मिलती। वे हर वक्त ये सोचते रहे हैं कि पैसे तो हैं लेकिन  मन की शांति नहीं। यदि इस प्रकार का जीवन आपके साथ भी है तो आप नीचे दी जा रही सच्ची घटना को अवश्य पढ़े। यह एक अख्बार को पढ़ते हुए हमें मिला। सोचा चलते हैं इसे डिकोड करके समझने की कोशिश करते हैं कि क्या ऐसा कहीं हमारे साथ भी तो नहीं हो रहा है। सबसे पहले इस घटना पर एक सुविचार लेते हैं - 

पैसे तो कमाओगे लेकिन जिंदगी नहीं जी पाओगे, सिर्फ जिंदगी को काटते रहना क्या जिंदगी हो सकती है।
सच्ची खुशी क्या है?

Bihari ko kabu mein kaise karen

 बिहारी को काबू में कैसे करें
Google bihari ko kabu mein kaise karen

यदि आप किसी बिहारी को जानते हैं और उससे अपनी बात को मनवाना चाहते हैं तो यह भूल जाये की वह आपकी बात को असानी से मानेगा। एक Bihari ko kabu mein kaise karen के बारे में तो सोचना भी नहीं। क्योंकि ये किसी की बात को तभी मानते हैं जब वह सही हो। गलत बात को कभी भी मनवाने की मत सोचना क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि एक बिहारी सौ पर भारी। यह बात सच्ची है अगर एक बिहारी अपनी जिद्द पर आ जाये तो उससे आप कुछ भी काम नहीं करवा पाओगे। लेकिन यदि आप उससे प्यार से बात करोगे और उससे दोस्ती करके काम करवाओगे तो वह आपकी उस काम को बहुत जल्दी कर देगा।


Bihari ko kabu kaise karen

यदि आप किसी दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कलकत्ता या बैंगलोर जैसे बड़े शहर में रहते हैं और आपका कोई दोस्त बिहारी है तो आप बहुत लकी इंसान है क्योंकि बिहार वाले बहुत बड़े दिलवाले और एक-दूसरे से प्यार करने वाले होते हैं। वे मेहनती और लग्न के साथ कम सिखकर करने वाले होते हैं। बिहार के लोगो कोई काम आता है तो वे दूसरे को सिखाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। बिहार के लोगों से कभी पंगा नहीं लेना भाई क्योंकि वे बदला भी लेना अच्छी तरह से जानते हैं।  बिहारी को काबू में कैसे करें की सोचना भी नहीं क्योंकि ऐसा करने पर आपकी सामत आ सकती है। अगर उसको आपकी बात पता चल गई कि आप उससे अपनी बात को मनवाना चाहते हैं तो एक मिनट में आपकी भूत वह उतार सकता है। 


बहुत से लोग आजकल कभी-कभी सर्च इंजन पर Google bihari ko kabu mein kaise karen आदि सर्च कर लेते हैं। अब आप ही बताये कि इस प्रकार की बातों को सर्च करने वाले की मानसिकता क्या होगी। ये लोग Bihari ko kabu kaise karen की सोच रहे हैं क्या इनका यह सपना कभी पुरा हो सकता है। मेरे ख्याल से नहीं। क्योंकि किसी को काबू में करना किसी भी तरह से जायज नहीं हो सकता है। यह ऐसे लोगों की नीच सोच को दिखाता है। इस सोच के बजाए यदि आप बिहारी जैसे बनने की सोचेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा। क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि मेहनत करना, कार्य को जल्दी और अच्छा करना, लगातार किसी के लिए वफादार रहना, किसी को प्यार करना आदि कार्य बिहारी को अच्छी तरह से आता है। यदि बिहारियों के इस प्रकार के कार्य का लगभग 50 प्रतिशत भी आपके अंदर आ जाये तो आप सफल इंसान बन सकते हैं। 


अब आप सोच रहे होंगे कि फिर बिहार में रहने वाले लोग सफल क्यों नहीं है तो आपको बता दें कि बिहार में ऑपरच्यूनिटी नहीं है। इसलिए वह शहर में कार्य करने जाते हैं। लेकिन आपके शहर में तो ऑपरच्यूनिटी की कमी नहीं फिर आप क्यों सफल नहीं हुए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके पास बिहारी वाले गुण नहीं है। आपने अक्सर अपने आस-पास देखा होगा कि बिहार से आने वाला लड़का आपसे अधिक तरक्की कर रहे हैं। 


क्या आपने सोचा कभी ऐसा क्यों। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार अपने सारे दिमाग को बिहार में छोड़कर नहीं आया बल्कि वह साथ लेकर आया है और वह उसी के दम पर सफल होता जा रहा है। शायद आप किसी बिहारी से जलते होंगे तभी तो आप सर्च इंजन पर Google bihari ko kabu mein kaise karen के बारे में सोच रहे हैं। इसके बजाए आप यह सर्च करों कि Google Ek bihari kaise Bane। यह आपके काम आयेगी, हो सकता है कि आपके अंदर बिहारी की तरह कुछ स्किल और मेहनत करना आ जाए। जिसकी बदोलत आपको सफलता मिलना शुरू हो जाए। आशा करता हूं कि आपको बात समझ में आ रही होगी। 

एक बिहारी को काबू करने की सोचना भी नहीं क्योंकि एक बिहारी कभी कभी सौ पर भारी पड़ सकता है।

Bihari ko kabu mein kaise karen

बिहारी को कभी भी काबू नहीं किया जा सकता

एक बिहारी को कई भी व्यक्ति काबू में नहीं कर सकता है क्योंकि बिहारी लोगों के पास तेज दिमाग के साथ समझ बहुत अधिक होती है। जिसके पास यह दोनो होता है वो व्यक्ति किसी भी समस्यां से जल्दी बाहर आने की ताकत रखता है। आप अगर किसी बिहारी को काबू में करने की सोच रहे हैं तो गलती से भी न करें क्योंकि ऐसा करना आपके स्वस्थ्य के लिए सही नहीं है। चलिए आपको बिहार के बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं। 

बिहार राज्य

बिहार भारत का पूर्वी राज्य है। यह गंगा के मैदानी भाग में स्थित है। इसके पश्चिम में उत्तर प्रदेश राज्य है जहां के सीएम अभी बाबा योगी आदित्य नाथ है। बाबा योगी आदित्य नाथ के पास जिस प्रकार का दिमाग है उस प्रकार का दिमाग लगभग हर 100 बिहारी में से 80 के पास होता है। चलिए अब मुद्दे पर आते हैं। बिहार पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य है। बिहार के साथ नेपाल देश का बोर्डस जुड़ा हुआ है।

बिहार राज्य की सबसे पिछड़ा हुआ राज्य कहलता है। यह सिर्फ पैसे के मामले में ही पिछड़ा हुआ है बाकि सभी मामलों में किसी भी राज्य से कही ज्यादा विकसित है। बिहार में गरीबी अधिक है इसलिए यहां के लोग शायद दूसरे राज्य के शहरों में जाकर नौकरी करती है। बिहार में गरीबी की मुख्य वजह यहां पर जितने भी अभी तक सीएम हुए हैं उन्होंने ठीक से राज्य के लिए काम नहीं किया है। आगर उन्होने ने बिहार के लिए काम किया होता तो यह कई राज्यों से कही ज्यादा विकसित बन सकता था। क्योंकि यहां के लोगों में टैलेंट कुट-कुट कर भरा हुआ है। 

बिहार के लिटी-चोखा के बारे में तो पता ही होगा। आज यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो रहा है। लिटी-चोखा के अलावा भी बिहार में बहुत कुछ है। कभी तो आओ बिहार में आपको पता चलेगा की यहां पर क्या क्या है। 

Chandravanshi ko kabu mein kaise karen

 चंद्रवंशी को काबू में कैसे करें

यह ख्याल गलत है क्योंकि ये कभी भी किसी के काबू में नहीं आते

किसी को काबू में रखाना और करना सोच ही गलत है क्योंकि भारत एक स्वतंत्र देश और यहां पर सभी लोग एग समान है। यदि आप भारत में रहते हैं तो आप सबसे पहले सभी धर्मों और जातियों को सम्मान करना सीखों। बहुत से लोग आजकल गुगल वह अन्य सर्च इंजन पर चंद्रवंशी को काबू में कैसे करें (chandravanshi ko kabu mein kaise karen) जैसे प्रश्न को सर्च कर रहे हैं जो कि बिल्कूल गलत है। बल्कि आगर हमे कुछ जानना है तो यह जानिये कि भारत में चंद्रवंशी का इतिहास क्या है। जो लोग चंद्रवंशी को काबू कैसे करें जैसे प्रश्न ढूंढ रहे हैं वे पहले तो औकात में रहकर सर्च करें क्योंकि हो सकता है कि आपसे अधिक औकात किसी चंद्रवंशी के पास हो। जब आप किसी को सम्मान दोगे तभी आपका भी वह सम्मान करेगा। 


Chandravanshi ko kabu mein kaise karen

इसलिए कभी भी यह न किसी से पूछो कि Chandravanshi ko kabu mein kaise karen क्योंकि कोई न कोई ऐसा चंद्रवंशी मिल गया जिसमें आप से अधिक रुतबा और ताकत हो वह आपका खुजली 1 मिनट में मिटा देगा। एक बात समझ लो कि चंद्रवंशी जिस कुल से आते हैं उस कुल में बड़े-बड़े यौद्धा पैदा हुए हैं जिसमें भगवान श्रीकृष्ण, पांडव, कौरव और राजा जरासंध आदि माहान लोग हुए हैं। अभी भी चंद्रवंशियों में वही ताकत और वीरता दिखाई देती है। इसलिए गलति से भी किसी चंद्रवंशी पंगा न लो नहीं तो वह 1 मिनट में आपकी हस्ती को राख में मिला देगा। 


चंद्रवंशी कुल से संबंध रखने वाले श्री कृष्ण भगवान को हम लोग बड़े आदर भाव से पूजते हैं। और उनसे संबंध रखने वाले हम सब एक हैं। किसी से भी पंगा लोग लेकिन  चंद्रवंशी से नहीं क्योंकि हम जब किसी की भूत उतारते हैं तो उसे कभी भी पानी नसीब नहीं होता है। यदि आप कोई हिंदू है तो गर्व से कहों हम सब हिंदू है और सभी हिंदू जाती का सम्मान करों। कभी भी Chandravanshi ko kabu mein kaise karen जैसी उट पटांग चीजे सर्च न करें। 


यदि आप किसी भी चंद्रवंशी को काबू में करना चाहते हैं तो आप उससे धार्मिक बाते करें। उसका दिल जीत कर आप उससे हर चीज करवा सकते हैं। चंद्रवंशी हमेशा प्यार की भाषा जानते हैं उनसे यदि आप प्यार की बाते करते हैं तो आप उनके सबसे प्रिय मित्र बन जायेंगे्। फिर चंद्रवंशी जी आपके काबू में आ सकते हैं अन्यथा कोई भी उनको काबू में नहीं कर सकता है। यहां पर काबू का मतलब प्यार से हैं। वे प्यार से आपकी सभी बातों को मान लेंगे। 


Chandravanshi Ko Kabu Kaise Kare

चंद्रवंशी को काबू करना है सरल नहीं

चलिए चंद्रवंशी को काबू अथार्त उनको दोस्त कैसे बना सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं-

  1. चंद्रवंशी से कभी भी झूठ न बोले
  2. साधारण तरीके से चंद्रवंशी से मिलें
  3. चंद्रवंशी के साथ धार्मिक बाते करें
  4. चंद्रवंशी के बारे में इतिहासिक बाते करें
  5. चंद्रवंशी को कभी धोखा देने कि न सोचें
  6. चंद्रवंशी को हमेशा सम्मान दें
  7. चंद्रवंशी से शांति पूर्वक बात करें
  8. श्रीकृष्ण भगवान के बारे में चंद्रवंशी से बात करें।
  9. पांडव, कौरव और राजा जरासंध जैसे यौद्धा के बारे में उनसे जानकारी लो। 


क्या चंद्रवंशी को काबू किया जा सकता है?

मेरे ख्याल से यह प्रश्न ही गलत है क्योंकि चंद्रवंशी को काबू में क्यों करना। चंद्रवंशी से तो दिल से बात करें, दोस्ती करें वे आपके सच्चे साथी बन सकते हैं। हमेशा हर व्यक्ति को Chandravanshi ko kaise kabu kare, इस प्रकार की चीजे सर्च नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह आपके लिए गलत हो सकता है। आगर सर्च करना है तो यह करें कि चंद्रवंशी से कैसे दोस्ती करें, चंद्रवंशियों को प्यारी बाते कैसे करें, चंद्रवंशी से बिजनेस कैसे करे और सीखें।  यदि आपके दिल में चंद्रवंशी को काबू करने का ख्याल इसलिए आ रहा है क्योंकि किसी चंद्रवंशी ने आपका अपम्मान किया है तो आप उससे शांति पूर्वक बात करके समस्यां को हल करें। न कि उसकी वजह से पूरे चंद्रवंशी सामाज को गलत ढहरायें। हम एक स्वतंत्र राष्ट्र में रहते हैं इसलिए किसी एक व्यक्ति की वजह से पूरे सामाज को गलत कहना गलत है। आप कभी भी ऐसी चीजे गुगल पर सर्च न करें जिसकी वजह से आपको कोई बड़ी समस्यां का सामना करना पड़ जायें। यदि कोई व्यक्ति यह सोच रहा है कि चंद्रवंशी को काबू में किया जा सकता है तो वह गलत है। चंद्रवंशी केवल प्यार से ही काबू में आ सकते हैं। 

Chandravanshi ko kabu mein kaise kare, अगर आप गुगल या कोई भी सर्च इंजन या फिर किसी सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाए क्योंकि कोई अगर सहासी चंद्रवंशी मिल गया तो वो आपकी अच्छी तहर से कुटाई और पिटाई कर देगा। फिर आपका सारा सर्च करना और सोशल मीडिय पर ढूंढना धरा के धरा रह जायेगा। चंद्रवंशी के महफिल में कदम रखने से पहले सावधानी बर्तना जरुरी है, नहीं तो पच्छताने के सिवा कुछ नहीं बचेगा।


न चंद्रवंशी गिरा न चंद्रवंशी  के हथियार गिरे, 

पर चंद्रवंशी  को गिराने में लोग कई बार गिरे...। - जय चंद्रवंशी


उपर दी गई सुविचार को आप ध्यान पूर्वक से पढ़ों और अर्थ को समझों। आपके अंदर का सारा भूत बाहर आ जायेगा और फिर आप गुगल पर या अन्य किसी सर्च इंजन पर Chandravanshi ko kabu mein kaise kare सर्च नहीं करोगे। किसी सच्चे और कृष्ण भक्त चंद्रवंशी को नियंत्रण में लेने के बारे में सोचना भी नहीं क्योंकि यह नामुमकिन है। चंद्रवंशी कोई हावा-हवाई आदमी नहीं जिसे आप नियंत्रित कर सको। Chandravanshi अपने आप में एक ब्रांड है। 

चंद्रवंशी सुविचार

चलिए चंद्रवंशी से संबंधित कुछ सुविचार को पढ़ते और शेयर करते हैं - 

चंद्रवंशी कन्हैया के दीवाने है

तान के सीना चलते हैं।

ये द्वारकाधीश का जंगल है, 

यहां शेर मुरलीधर के पलते हैं। 


न छेड़ो चंद्रवंशियों को लड़ना मुश्किल हो जायेगा। 

ऐसे लिख देंगे इतिहास कि पढ़ना मुश्कल हो जायेगा। 


मगरमझ की पकड़ और चंद्रवंशी की अकड़, 

कभी कम नहीं होती। इसलिए सोचकर पंगा लेना। 


चंद्रवंशी होने का जो नशा बढ़ा है मुझ पर जो न उतरेगा

शखसियत भले ही मिट जाए पर ये चंद्रवंशी

किसी के आगे नहीं झुकेगा। 


खून अभी वो ही है न ही शोक बदले ना ही जूनून, 

सून लो फिर से, दुनिया बदल गयी है 

लेकिन चंद्रवंशी का रूतबा नहीं बदला...। 


ये हार किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं, 

ये चंद्रवंशी का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं। 


हम चंद्रवंशी उन रास्तों पर नहीं चलते, 

जो रास्ता आम होता है...।


जुल्म की पहचान मिटा के रख देंगे।

चंद्रवंशी चाहे तो कोहराम मचा के रख दें।


चंद्रवंशी का प्यार और चंद्रवंशी जैसा यार,

 हर किसी को नसीब नहीं होता।


आपने Chandravanshi ko kabu mein kaise karen करने वाले लोगों की सोच को यहां पर जाना। चलिए हम आपको Chandravanshi से संबंधित कुछ विशेष जानकारी देते हैं। इस विशेष जानकारी के लिए आप नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करें।

कौन हैं चंद्रवंशी क्षत्रिय?

हम आशा करते हैं कि आपको Chandravanshi ko kabu mein kaise karen लेख पसंद आयी होगी। कृप्या हमारी लिखी हुई इस आर्टिकल को सही  तर्क से समझें। हम हर किसी को एक सम्मान नजरिया देना चाहते हैं। यह हमारी एक कोशिश है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगें। कमेंट करके बतायें। यदि आपको यह लेख अच्छ लगा तो शेयर करना न भूलें। धन्यवाद। 


चलिए कुछ अन्य सुविचार पढ़ते हैं-



Yadav ko kabu mein kaise karen

 यादव को काबू कैसे करें? 

औकात में रहकर बात करें 

किसी को काबू में रखाना और करना यह गतल बात है क्योंकि भारत एक स्वतंत्र देश है। यहां पर सभी धर्मों और जातियों को सम्मान भाव दिया जाता है। बहुत से लोग आजकल गुगल और अन्य सर्च इंजन पर यादव को काबू कैसे करें (Yadav ko kabu mein kaise karen) जैसे प्रश्न का स्वाल ढूंढ रहे हैं जो कि बिल्कूल गलत है। बल्कि आगर हम कुछ जानना है तो यह जानिये की भारत में यादव का इतिहास क्या है। जो लोग यादव को काबू कैसे करें जैसे प्रश्न ढूंढ रहे हैं वे पहले तो औकात में रहकर सर्च करें क्योंकि हो सकता है कि आपसे अधिक औकात किसी यादव के पास हो। जब आप किसी को सम्मान दोगे तभी वह तुमको भी सम्मान देगा। 

Yadav ko kabu mein kaise karen


इसलिए कभी भी यह न किसी से पूच्छो कि Yadav ko kabu mein kaise karen क्योंकि कोई न कोई ऐसा यादव मिल गया जिसका वजूद आपसे अधिक हो वो आपकी 1 मिनट में खुजली मिटा देगा। एक बात समझ लो कि यदव वो हैं जो श्रीकृष्ण भगवान के कुल से चले आ रहे हैं। कोई न कोई यादव ऐसा मिल गया जो आप से बड़ा शेर वाला जीगर रखता होगा। वो आपकी सारी हैकड़ी 1 मिनट में उतार देगा। 


यादव कुल से संबंध रखने वाले श्री कृष्ण भगवान को अपना पूर्वज मानते हैं और वे अपने हिंदू धर्म पर गर्व करते हैं। यदि आप किसी भी यादव को काबू में करना चाहते हैं तो आप उससे धार्मिक बाते करके उसका दिल जीत कर कर सकते हैं। यादव हमेशा प्यार की भाषा जानते हैं उनसे यदि आप प्यार की बाते करते हैं तो आप उनके सबसे प्रिय मित्र बन सकते हैं। फिर यादव जी आपके काबू में आ सकते हैं अन्यथा कोई भी उनको काबू में नहीं कर सकता है। 


Yadav Ko Kabu Kaise Kare

यादव को काबू करना है सरल नहीं

चलिए यादव को काबू अथार्त उनको दोस्त कैसे बना सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं-

  1. यादव से कभी भी झूठ न बोले
  2. साधारण तरीके से उनसे मिलें
  3. उनके साथ धार्मिक बाते करें
  4. यादव के बारे में इतिहासिक बाते करें
  5. यादव को कभी धोखा देने कि न सोचें
  6. यादव को हमेशा सम्मान दें
  7. यादव से शांति पूर्वक बात करें
  8. श्रीकृष्ण भगवान के बारे में यादव से बात करें।


क्या यादव को काबू किया जा सकता है?

मेरे ख्याल से यह प्रश्न ही गलत है क्योंकि यादव को काबू में क्यों करना। उनसे तो दिल से बात करें, दोस्ती करें वे आपके सच्चे साथी बन सकते हैं। हमेशा हर व्यक्ति को Yadav ko kaise kabu kare, इस प्रकार की चीजे सर्च नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह आपके लिए गलत हो सकता है। आगर सर्च करना है तो यह करें कि यादव से कैसे दोस्ती करें। यदि आपके दिल में यादव को काबू करने का ख्याल इसलिए आ रहा है क्योंकि किसी यादव ने आपका अपम्मान किया है तो आप उससे शांति पूर्वक बात करके समस्यां को हल करें। न कि उसकी वजह से पूरे यादव सामाज को गलत नजरिये से देखें। हम एक स्वतंत्र राष्ट्र में रहते हैं इसलिए किसी एक व्यक्ति की वजह से पूरे सामाज को गलत कहना गलत है। आप कभी भी ऐसी चीजे सर्च न करें जिसकी वजह से आपको कोई बड़ी समस्यां का सामना करना पड़ जायें। यदि कोई व्यक्ति यह सोच रहा है कि अहीर अथार्त यादव को काबू किया जा सकता है तो वह गलत है। ये केवल प्यार से ही काबू में आ सकते हैं। 

Yadav Ahir ko kabu mein kaise kare अगर आप गुगल या कोई भी सर्च इंजन या फिर किसी सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाए क्योंकि कोई अगर सनकी यादव मिल गया तो वो आपकी अच्छी तहर से कुटाई कर देगा। फिर आपका सारा सर्च करना और सोशल मीडिय पर ढूंढना पड़ा रह जायेगा। दुश्मनों की महफिल में कदम रखने से पहले सावधानी बर्तना जरुरी है। 


यादव की ताकत से पूरा ब्राहमांड डोलता है, 

ये हम नहीं हमारा इतिहास बोलता है। - जय यदुवंशी


यादव की ताकत से पूरा ब्राहमांड डोलता है,

उपर दी गई सुविचार को आप ध्यान पूर्वक से पढ़ों और अर्थ को समझों। आपके अंदर की सारा भूत बाहर आ जायेगा और फिर आप गुगल पर क्या किसी भी सर्च इंजन पर Yadav Ahir ko kabu mein kaise kare सर्च नहीं करेंगे। किसी सच्चे और कृष्ण भक्त यादव को नियंत्रण में लेने के बारे में सोचना भी नहीं क्योंकि यह नामुमकिन है। यादव कोई हवाई आदमी नहीं जिसे आप नियंत्रित कर सको। Yadav अथार्त Ahir अपने आप में एक ब्रांड है। 


यादव सुविचार

चलिए यादव से संबंधित कुछ सुविचार को पढ़ते और शेयर करते हैं। 

यादव कन्हैया के दीवाने है

तान के सीना चलते हैं।

ये द्वारकाधीश का जंगल है, 

यहां शेर मुरलीधर के पलते हैं। 


न छेड़ो अहिरो को लड़ना मुश्किल हो जायेगा। 

ऐसे लिख देंगे इतिहास पढ़ना मुश्कल हो जायेगा। 


Yadav Suvichar For You


Life is too short. 

Don't west dispute with Yadav. 


We are Yadav, We Broke Bones Not Heart. 


We Are Yadavs and we don't keep Calm. 


मगरमझ की पकड़ और यादव की अकड़, 

ढाडी होया करें...। 

Yadav Anmol Vachan


यादव होने का जो नशा बढ़ा है मुझ पर जो न उतरेगा

शखसियत भले ही मिट जाए पर ये बंदा

किसी के आगे नहीं झुकेगा। 


खून अभी वो ही है न ही शोक बदले ना ही जूनून, 

सून लो फिर से, दुनिया बदल गयी है 

लेकिन यादव का रूतबा नहीं...। 


Attiude मत दिखा बेटा जल जाएगा, 

अगर यादव से टकराएगा तो घर तक पिटता ही जायेगा। 

Yadav Quotes in Hindi and English


यू हार किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं, 

ये जादव का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं। 


बस इतनी सी बात पर, हमारा परिचय तमाम होता है, 

हम यादव उन रास्तों पर नहीं चलते, 

जो रास्ता आम होता है...।


जुल्म की पहचान मिटा के रख दें

यादव चाहे तो कोहराम मचा के रख दें।


यादव का प्यार और यादव जैसा यार,

 हर किसी को नहीं मिलता...। 


हम आशा करते हैं कि आपको Yadav ko kabu mein kaise karen लेख पसंद आयी होगी। कृप्या हमारी लिखी हुई इस आर्टिकल को सही  तर्क से समझें। हम हर किसी को एक सम्मान नजरिया देना चाहते हैं। यह हमारी एक कोशिश है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगें। कमेंट करके बतायें। यदि आपको यह लेख अच्छ लगा तो शेयर करना न भूलें। धन्यवाद। 

चलिए कुछ अन्य सुविचार पढ़ते हैं-

Good Friday in Hindi | Good Friday Wishes | गुड फ्राइडे कोट्स

गुड फ्राइडे

Good Friday

गुड फ्राइडे (Good Friday) दुनिया भर के ईसाइयों द्वारा मनाया जाने वाला एक धार्मिक अवकाश है। जो कलवारी में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने और उनकी मृत्यु की याद में मनाया जाता है। यह शुक्रवार को ईस्टर संडे से ठीक पहले मनाया जाता है। गुड फ्राइडे ईसा मसीह के पुनरुत्थान का जश्न मनाता है। गुड फ्राइडे Christians के लिए शोक और चिंतन का दिन है। आमतौर यह दिन ईसाइयों द्वारा उपवास, प्रार्थना और यीशु मसीह के कष्टों पर ध्यान के साथ मनाया जाता है। यह ईसाई कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। कैथोलिक, रूढ़िवादी ईसाई और प्रोटेस्टेंट समेत विभिन्न ईसाई संप्रदायों द्वारा यह दिन अवकाश के रुप में मनाया जाता है।

Good Friday in Hindi

क्रूस पर यीशु मसीह का बलिदान, हमें अपने जीवन को प्रेम, करुणा और निःस्वार्थ भाव से जीने के लिए प्रेरित करता रहेगा। आपको इस दिन पर की यीशु मसीह का आशीर्वाद प्राप्त हो।


The sacrifice of Jesus Christ on the cross, will continue to inspire us to live our lives with love, compassion and selflessness. May you get the blessings of Jesus Christ on this day.


Good Friday is a religious holiday celebrated by Christians around the world. Which is celebrated in memory of the crucifixion and death of Jesus Christ at Calvary. It is celebrated on the Friday just before Easter Sunday. Good Friday celebrates the resurrection of Jesus Christ. Good Friday is a day of mourning and reflection for Christians. The day is usually observed by Christians with fasting, prayer and meditation on the sufferings of Jesus Christ. It is one of the most important events in the Christian calendar. The day is observed as a holiday by various Christian denominations including Catholics, Orthodox Christians and Protestants.

इस गुड फ्राइडे पर ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ रहे, और आपको यीशु मसीह के प्रेम और बलिदान से शांति और आराम की प्रेरणा मिले। 

गुड फ्राइडे मनाये जाने के पीछे की कहानी क्या है?

गुड फ्राइडे के पीछे की कहानी ईसाई धर्म से संबंधित है। इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढाई गई थी। ऐसा माना जाता है कि ईसा मसीह ने मानवता को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया था। 

ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल के अनुसार, यहूदी नेताओं के प्रभाव में रोमन अधिकारियों द्वारा यीशु मसीह को गिरफ्तार किया गया। कोशिश की गई और क्रूस पर चढ़ाकर मौत की सजा दी गई। यीशु को उसके एक शिष्य, यहूदा इस्कैरियट द्वारा धोखा दिया गया था। जो चाँदी के तीस सिक्कों के बदले अधिकारियों के लिए यीशु की पहचान करने के लिए सहमत हो गया था। यीशु को यहूदिया के रोमन गवर्नर पोंटियस पिलाट के सामने लाया गया था, जिसने उसमें कोई दोष नहीं पाया लेकिन अंततः यहूदी नेताओं के दबाव के आगे घुटने टेक दिए और उन्हें सूली पर चढ़ाने का आदेश दिया।

यीशु का मज़ाक उड़ाया गया, पीटा गया, और उसके क्रूस को फाँसी की जगह पर ले जाने के लिए मजबूर किया गया, जिसे गोलगोथा या कलवारी के नाम से जाना जाता है। वहां, उसे क्रूस पर चढ़ाया गया और दो अन्य अपराधियों के साथ मरने के लिए छोड़ दिया गया। जैसे ही वह क्रूस पर चढ़ाये गये, उन्होने अपने जल्लादों को क्षमा कर दिया और परमेश्वर से मानवता को उनके पापों के लिए क्षमा करने के लिए प्राथना की। कई घंटों के बाद, वह मर गयें और फिर उन्हे क्रूस से नीचे उतारा गया और एक कब्र में गाड़ दिया गया।

ईसाई लोगों का मानना है कि यीशु ने स्वेच्छा से मानवता के पापों के लिए बलिदान दिया है। उन्होने क्रूस पर अपनी मृत्यु को स्वीकार किया। उनकी मृत्यु और पुनरूत्थान उन लोगों को मुक्ति और अनन्त जीवन की प्रतिज्ञा प्रदान करते हैं जो उन पर विश्वास करते हैं। गुड फ्राइडे यीशु मसीह की पीड़ा और बलिदान पर शोक और प्रतिबिंब का पवित्र दिन है। यह घटना दुनिया भर के ईसाइयों कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण घटना है।


गुड फ्राइडे को हिंदी में क्या कहते हैं?

बहुत से लोग अक्सर कई लोगों से सवाल करते रहते हैं कि गुड फ्राइडे को हिंदी में क्या कहेंगे। तो इसका असान उत्तर होगा "शुक्रवार संतप दिवस"। गुड फ्राइडे ईसाइयों द्वारा मनाया जाने वाला एक धार्मिक दिवस है। इस दिन ईसाइ लोग यीशु मसीह की पूजा, प्रथना और उपवास करते हैं। कई जगह पर इस दिन ईसाई विशेष चर्च सेवाओं या जुलूसों का आयोजन किया जाता है। 


गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है?

गुड फ्राइडे ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने और कलवारी में उनकी मृत्यु की याद के रुप में मनाया जाता है। ईसाई मान्यता के अनुसार, यहूदी नेताओं के प्रभाव में रोमन अधिकारियों द्वारा ईसा मसीह को गिरफ्तार किया गया, कोशिश की गई और सूली पर चढ़ाकर मौत की सजा दी गई। यीशु ने स्वेच्छा से मानवता के पापों के लिए बलिदान के रूप में क्रूस पर अपनी मृत्यु को स्वीकार लिया। उन्होने यह बलिदान मानवता को बचाने के लिये दिया। ईसाई लोग इस दिन को एक उपवास और यीशु मसीह की याद के रुप में मनाते हैं। कई जगह इस दिन पर विशेष रुप से चर्च सेवाएं और जुलूसों का आयोजन होता है। 


What is Good Friday called in Hindi?

Many people often keep questioning many people that what will be called Good Friday in Hindi. So the easy answer would be "Friday Saint Day". Good Friday is a religious day celebrated by Christians. On this day Christians worship, pray and fast for Jesus Christ. In many places, Christian special church services or processions are organized on this day.


Why is Good Friday celebrated?

Good Friday commemorates the crucifixion of Jesus Christ and his death at Calvary. According to Christian belief, Jesus was arrested, tried, and sentenced to death by crucifixion by Roman authorities under the influence of Jewish leaders. Jesus willingly accepted his death on the cross as a sacrifice for the sins of humanity. He gave this sacrifice to save humanity. Christians celebrate this day as a fasting and remembrance of Jesus Christ. In many places, special church services and processions are organized on this day.

May God's blessings be with you this Good Friday, and may you find peace and comfort inspired by the love and sacrifice of Jesus Christ.

गुड फ्राइडे सुविचार

यीशु मसीह के त्याग और बलिदान से संबंधित कुछ सुविचार आपके लिए नीचे दी जा रही है- 

इस गुड फ्राइडे पर, आपको यीशु मसीह के असीम प्रेम और अनुग्रह की याद रहें, और उनकी शिक्षाओं का पालन करने के लिए आप अपने विश्वास और प्रतिबद्धता में मजबूत हों।

On this Good Friday, may you be reminded of the infinite love and grace of Jesus Christ, and be strong in your faith and commitment to follow his teachings.


इस गुड फ्राइडे की पवित्रता आपको यीशु मसीह की तरह विनम्रता, दया और क्षमा का जीवन जीने के लिए प्रेरित करती रहें। 

May the sacredness of this Good Friday inspire you to live a life of humility, kindness and forgiveness like Jesus Christ.


गुड फ्राइडे का सही अर्थ, हमें बलिदान की शक्ति और छुटकारे से मिलने वाली आशा की याद है। आपको एक सार्थक और धन्य दिन की शुभकामनाएं।

The true meaning of Good Friday, we are reminded of the power of sacrifice and the hope that comes from redemption. Wish you a meaningful and blessed day.


यीशु मसीह की भावना आपके हृदय को आशा, प्रेम और आनंद से भर दें। क्रूस पर यीशु मसीह का बलिदान आपको दुनिया में प्रकाश और अच्छाई का स्रोत बनने के लिए प्रेरित करती रहे यही कामना है। 

May the spirit of Jesus Christ fill your heart with hope, love and joy. May the sacrifice of Jesus Christ on the cross continue to inspire you to be a source of light and goodness in the world.


इस गुड फ्राइडे पर, आप यीशु मसीह के प्रेम और अपने प्रियजनों के समर्थन से घिरे रहें। आपको इस ज्ञान में शांति मिले कि यीशु मसीह आपके पापों के लिए बलिदान दिया, और आपको अनंत जीवन देने के लिए फिर से जी उठा।

On this Good Friday, may you be surrounded by the love of Jesus Christ and the support of your loved ones. May you find peace in the knowledge that Jesus Christ died for your sins, and rose again to give you eternal life.


मेरी कामना है कि गुड फ्राइडे का पावन पर्व आपको अपने पापों के लिए क्षमा मांगने और दूसरों के लिए क्षमा और करुणा का विस्तार करने के लिए प्रेरित करती रहे।

I wish that the holy festival of Good Friday continues to inspire you to seek forgiveness for your sins and to extend forgiveness and compassion to others.


चलिए कुछ अन्य सुविचार पढ़ते हैं और दोस्तो के साथ शेयर करते हैं। 

Vishva Swasthya Divas | World Health Day in Hindi | Quotes & Suvichar

World Health Day in Hindi

राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस

विश्व स्वास्थ्य दिवस एक स्वाथ्य के प्रति जागरूक होने और एक दूसरे को करने का विशेष दिन है। इसे हिंदी में Vishva Swasthya Divas और अंग्रेजी में World Health Day के नाम से जाना जाता है। बहुत से लोगों को यह पता नहीं होगा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत किसने की? चलिए जानते हैं और Vishva Swasthya Divas को एक जागरुकता अभियान की तरह मनाते हैं। 

विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत किसने की?

Vishva Swasthya Divas की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा की गई थी। यह संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए कार्य करती है। World Health Day की स्थापना का विचार 1948 में पहली विश्व स्वास्थ्य सभा में प्रस्तावित किया गया था। तब से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा। यह हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है। 

Health is a state of complete physical, mental, and social well-being, and not merely the absence of disease or infirmity." - World Health Organization

स्वास्थ्य पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है, न कि केवल बीमारी या दुर्बलता की अनुपस्थिति।" - विश्व स्वास्थ्य संगठन

World Health Day

(Who started World Health Day?

Vishva Swasthya Divas was initiated by the World Health Organization (WHO). It is a specialized agency of the United Nations that works for international public health. The idea of establishing World Health Day was proposed in 1948 at the first World Health Assembly. Since then this day started being celebrated every year. It is celebrated every year on 7th April.)


विश्व स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है?

विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) 1948 में WHO की स्थापना की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाने वाला प्रमुख दिन है। यदि दिन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर के लोग इस दिन स्वास्थ्य की जागरूकता को फैलाने के लिए एक-दूसरे को कई स्वास्थ्य से संबंधित सुविचार, कोट्स और हैल्थ टिप्स Share करते हैं। यदि आप भी अपनी स्वास्थ्य की चिंता करते हैं तो आपको इस दिन कुछ स्वास्थय जानकारी को पढ़ना और समझना चाहिए। आप इस दिन अपने शरीर का चेकअप कराके अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी ले सकते हैं। यह सबसे अच्छा कार्य होगा World Health Day मनाने के लिए।


विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम क्या है?

विश्व स्वास्थ दिवस पर वर्ष 2023 का का थीम "Health For All" है। इस बार WHO का यह 75वीं वर्षगांठ है। इस बार के थीम से पता चलता है कि WHO विश्व में रहने वाले सभी लोगों के स्वास्थय और जीवन में सुधार करने के लिए कार्य करना चाहती है तथा उसका बढ़ावा देना चाहती है। यह बहुत अच्छी बात है। 

What is the theme of World Health Day 2023?

The theme for the year 2023 on World Health Day is "Health For All". This time it is the 75th anniversary of WHO. This time's theme shows that WHO wants to work and promote to improve the health and life of all the people living in the world. This is a very good point.


Vishva Swasthya Divas का संदेश महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार के लिए समर्थन जुटाना तथा कारवाई करना है। इस वर्ष World Health Day पर  थीम "हेल्थ फॉर ऑल" का उद्देश्य स्वास्थ्य और कल्याण के एक विशेष पहलू को उजागर करना है। 

इस बार के थीम को आप समझे। इसका सही अर्थ समझ क्योंकि World Health Day के लिए आपकी यही सर्धंजली होगी। Health For All संदेश का अर्थ यह है कि सामाजिक आर्थिक स्थिति, लिंग, नस्ल या अन्य कारकों की परवाह किए बिना, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं सभी लोगों को प्रदान की जाए। चलिए स्वास्थय के इस संदेश को फैलाने में WHO की मदद करते हैं और एक स्वास्थय की जानकारी पांच लोगों को शेयर करते हैं। 

Health For All से संबंधित संदेश

हम सभी को अपना शरीर एक मंदिर के रुप में देखना चाहिए और उसकी स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। - V.S. Chandravanshi


इस संसार का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। क्योंकि अगर आप स्वास्थय है तो आप अपने लिए दुनियां की हर वस्तुए जुटा सकते हैं। - V.S. Chandravanshi


खुशी स्वास्थ्य का उच्चतम रूप है। - दलाई लामा

Happiness is the highest form of health. - Dalai Lama


बहुत से लोग बीमारी आने के बाद सजग होते हैं जोकि पूरी तरह से गलत कार्य है। यदि आप समय रहते अपने स्वास्थय के प्रति जागरुक रहते हैं तो आप हमेशा स्वास्थ्य रहेंगे। 

Many people wake up after getting sick, which is a completely wrong thing to do. If you remain aware of your health in time, then you will always be healthy. - V.S. Chandravanshi


स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं है, यह पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है। - महात्मा गांधी

Health is not merely the absence of disease, it is a state of complete physical, mental and social well-being. - Mahatma Gandhi


आयुर्वेद हमें केवल लक्षणों का इलाज करने के बजाय अपने शरीर को सुनना और समस्या के मूल कारण का पता लगाना सिखाता है। - दीपक चोपड़ा

Ayurveda teaches us to listen to our body and find the root cause of the problem rather than just treating the symptoms. - Deepak Chopra


योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है। - भगवद गीता

Yoga is the journey of the self, through the self, to the self. - Bhagavad Gita


भोजन को अपनी दवा और दवा को अपना भोजन होने दो। - हिप्पोक्रेट्स

Let food be your medicine and medicine be your food. - Hippocrates


दिमाग ही सब कुछ है। आप जो सोचते हैं, वही बन जाते हैं। - बुद्ध

Mind is everything. What you think, you become. - Buddha


आपका शरीर एक मंदिर है, इसकी देखभाल करें। - भारतीय कहावत

Your body is a temple, take care of it. - Indian proverb


स्वास्थ्य ही धन है। - भारतीय कहावत

health is Wealth. - Indian proverb


एक स्वस्थ बाहर अंदर से शुरू होता है। - रॉबर्ट उरीच

A healthy outside starts from the inside. - Robert Urich


यदि आप अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हैं तो आप धन का आनंद नहीं उठा सकते। - भारतीय कहावत

You cannot enjoy wealth if you are not in good health. - Indian proverb


इलाज से बेहतर रोकथाम है। - डेसिडेरियस इरास्मस (भारतीय दर्शन में अपनाया गया)

Prevention is better than cure. - Desiderius Erasmus (adopted in Indian philosophy)


हम आशा करते हैं कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उपर दी गई सुविचर और कोट्स से आपको सीख मिली हो। आपको इसने प्रेरणा देने का काम किया हो। चलिए हम एक दूसरे को स्वास्थय रहने के लिए जागरुक करते हैं। (We hope that you have learned something from the above-given thoughts and quotes on this World Health Day. It has worked to inspire you. Let us make each other aware to stay healthy.)

कुछ अन्य सविचार की जानकारी नीचे दी जा रही है, इसे पढे और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

  1. अमृत वचन सुविचार
  2. मंच संचालन शायरी इन हिंदी
  3. बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार
  4. Ankita singh shayari
  5. पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

Hanuman Jayanti Wishes 2023 | Status, Quotes, Images, SMS

Hanuman Jyanti Quotes 2023

हनुमान जयंती 2023

हर साल भगवान हनुमान (Lord Hanuman) के जन्म की वर्षगांठ पर, भारत के लोग हनुमान जयंती मनाते और हनुमान जी का पूजा अर्चना करते हैं। यह चैत्र मास में पूर्णिमा के शुभ दिन में मनाया जाता है। इस दिन, भगवान हनुमान के उपासना और पूजा किया जाता है। 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम पूरा होता है,
दर पर तेरे आते ही अज्ञान दूर हो जाता है,
रामजी के चरणों में ध्यान हमेशा आपका होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम सुधर जाता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

Hanuman Jayanti is the birthday of Sri Hanuman and it is observed on the full moon day

Hanuman Jayanti is the birthday of Sri Hanuman and it is observed on the full moon day in the month of Chaitra in many parts of India. In Hinduism, Hanuman is the perfect manifestation of devotion, humility, discipline, strength and selfless service. He is the one who has conquered the senses and ego. He is the ideal living being.

Shri Hanuman Jayanti on thursday, 25th April 2013


Shri Hanuman Jayanti on thursday, 6th April 2023. Shri Hanumanji is the eleventh avatar of Lord Shiva, and a central character in the Indian epic Ramayana. The birth anniversary of Lord Hanuman is celebrated as Hanuman Jayanti on the full moon day of the lunar calendar of the Chaitra month... May Hanumanji Bless you with Wisdom, Strength and Prosperity.

It is believed that Hanuman was born at Sunrise. 

It is believed that Hanuman was born at Sunrise. On Hanuman Jayanti day temples start spiritual discourses at dawn before Sunrise and stop it after Sunrise.

Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram, Hare Ram Hare Ram Hare Ram ! 

Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram,
Hare Ram Hare Ram Hare Ram !
Hanuman Ji Ki Tarah Japte Jao,
Apni Saari Badhaye Door Karte Jao !
Shubh Hanuman Jayanti..

 

Hanuman Jayanti Wishes 2023


महाकाव्य रामायण के अनुसार, भगवान हनुमान राजा केसरी और रानी अंजना के पुत्र हैं। भगवान हनुमान को पवनपुत्र और अंजनेय सहित कई अन्य नामों से जाना जाता है। हनुमान जी को हिंदू समुदाय द्वारा भगवान राम का एक सबसे प्रिय भक्त माना जाता है। पवनपुत्र हनुमान जी हिंदू देवता भगवान शिव का एक अवतार है। हम सभी अगर भगवन हनुमानजी की पुजा करते हैं तो वे हमें अवश्य शक्ति देंगे तथा हमारी सभी बाधा को दूर कर देंगे। चलिए भगवान हनुमान जी से संबंधित कुछ सुविचार पढ़ते हैं-

भगवान हनुमान



इस हनुमान जयंती, मैं आशा करता हूं कि आपका जीवन खुशियों, आशा और सकारात्मकता से भर जाए। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

आइए हम हमेशा हनुमान जी को अपने हृदय में धारण करें और उनकी पूजा करें। हनुमान जी हमें दु:ख के सागर से पार ले जायेंगे। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

मैं आपके और आपके परिवार के लिए हनुमान जयंती पर खुशी, सद्भाव और समृद्धि की कामना करता हूं! हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। हनुमान है नाम महान, हनुमान करें सारी बाधा को पार, जो लेता है नाम बजरंग बली का, सब दिन होते उसके एक समान, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

भगवान हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर वह आप और आपके परिवार पर अपनी दिव्य कृपा बरसाएं।

आपको हनुमान जयंती की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप एक सुखी और संतुष्ट जीवन के लिए बजरंग बली की शिक्षाओं और पदचिन्हों पर चलें।


आइए हम हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर पवन पुत्र हनुमान से प्रार्थना करें और अपने जीवन में सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद लें। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हनुमान!


हनुमान जयंती के अवसर पर, मेरी कामना है कि जीवन में नकारात्मकता और खतरों से आपको बचाने के लिए हनुमान जी हमेशा मौजूद रहें। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।


हनुमान जयंती का उत्सव आपके जीवन में और अधिक खुशियाँ और सकारात्मकता लाए और आपको आशीर्वाद प्रदान करे। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान जी का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान हनुमान का।

Love Quotes for You in Hindi and English

Love Quotes for You

Love Quotes for You एक प्रकार का Suvichar4u.com का एक लव सुविचार का संग्रालय है। इसमें आपको लव कोट्स फॉर यू विष्य से संबंधित प्यार वाली शायरी मिलेगी। ये आपको दिलों को छू लेगी और आपको दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए प्रेरित करेगी। वैसे तो प्यार से संबंधित कई प्रकार के लव कोट्स होते हैं लेकिन यहां पर दी जा रही ये सुविचार आपको किसी के प्रति स्नेह, जुनून, भक्ति और प्रतिबद्धता की भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देगी। चलिए इन Love Quotes for You (लव कोट्स फॉर यू) को पढ़ते हैं तथा दोस्तों के साथ share करते हैं।
Love Quotes for You

Jindgi Se To Khair Shikwa Tha,
Muddato To Maut Ne Bhi Tarsaya
 


Life was a good lesson,
Even death longed for issues.

 
You’ve assured me many times
Because you’re all mine and I’m thankful

And I love you Truly and I will
Do anything to make you happy


He knew how lonely and hurt I was,
that’s why He let our paths crossed!


You didn’t only take all my sadness away,
but you also brought me back to life!
 
Love Quotes for You in Hindi and English

 
May the floors remain as a wish
Don't love the bed too much.

 
Manjile Khwahish Bankar Rah Jaye.
Bistar Se Itna Bhi Pyar Mat Karon. 
 
 
Have learned to love, there is no limit to hatred.

 Have learned to love, there is no limit to hatred.
Only you are you, there is no one else in this heart.
 
 
Pyar Karna Sekha Hai, Nafaraton Ka Koi Thor Nahi.
Bas Tu Hi Tu Hai Is Dil Men Doosra Koi Aur Nahi.
 
 
 
I just want to tell you ‘thank you’
For every thing you’ve done for me.a
 
Jindgi Se To Khair Shikwa Tha,
Muddato To Maut Ne Bhi Tarsaya
 
 
You get angry at love.

 
 
You get angry at love.
I fall in love with anger.
 
 
Tumko Aata Hai Pyar Par Gussa.
Mujhko Gusse Par Pyar Aata hai. 

 
 
 
Tumhara To Gussa Bhi Itna Pyara hai Ki,

 
 
 Tumhara To Gussa Bhi Itna Pyara hai Ki,
Dil Karta Hai Din Bhar Tumhe Tang Karta Rahoon.
  
 

Must Read and Share: 


Heart Touching Friendship Quotes in Hindi

Heart Touching Friendship Quotes

दिल को छू लेने वाली दोस्ती सुविचार

यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको heart touching friendship quotes बहुत अच्छे लगते होंगे। आपकी इसी रुचि को और बढ़ाने के लिए हम आपके लिए यह article लिख रहे हैं। इसमें आपको Heart touching friendship quotes in hindi मिलेगा तथा इसके साथ-साथ heart touching friendship quotes को भी समझ पायेंगे।

दिल को छू लेने वाले फ्रेंडशिप कोट्स (heart touching friendship quotes) प्रेरणादायक और भावनावों को जगाने वाला होता है।  ये Quotes और Suvichar दोस्तों के बीच विशेष बंधन को जोड़ने का काम करते हैं। Heart touching friendship quotes को हिंदी में दिल को छू लेने वाली दोस्ती सुविचार कहते हैं। ये सुविचार हमारे जीवन में उन लोगों के लिए गहरी भावनाओं और प्रशंसा, प्रेम और कृतज्ञता की भावनाओं को जगा सकते हैं जो हमारे निकटतम साथी, विश्वासपात्र और समर्थक हैं।

Love Quotes for You in Hindi and English

दिल को छू लेने वाले फ्रेंडशिप कोट्स अक्सर दोस्ती की सुंदरता और ताकत को दर्शाने का काम करते हैं। यदि हम किसी के साथ सुख, दुख और अनुभव साझा करना चाहते हैं तो ये दिल को छू लेने वाली दोस्ती सुविचार या शायरी आपके काम आ सकते हैं। ये आपकी रिश्तों में गहराई ला सकते हैं। आपकी प्यार करने की भावना को और भी बढ़ा सकते हैं। चलिए Heart touching friendship quotes को समझते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं।


एक सबसे अच्छा दोस्त वह होता है जिसकी यादें आपके दिल में हमेशा रहती है। जब आप उदास होते हैं तो उसकी एक याद आपके चेहरे पर मुस्कान ला देती है।  - V.S. Chandravanshi


Heart Touching Friendship Quotes पढ़ने से क्या फायदा होता है?

दिल को छू लेने वाले फ्रेंडशिप सुविचार या फिर Heart Touching Friendship Quotes पढ़ने के कई कई प्रकार का लाभ आपको मिल सकते हैं जिनका जिक्र नीचे किया जा रहा है-

  1. यदि आप दिल को छू लेने वाली दोस्ती के सुविचार या कोट्स पढ़ते हैं तो आपको बेहतर दोस्त बनने या बनाने के लिए प्रेरित होंगे। आप दूसरे के भावनाओं को ठीक प्रकार से समझना और उसकी किसी अच्छे काम के लिए प्रेरित करना सिख जायेंगे। आप जिससे भी रिस्ता बनायेंगे उसमें मजबूत लाने का प्रयास करेंगे।
  2. ये Heart Touching Friendship Quotes हमें अपने दोस्तों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने में मदद कर सकते हैं और हमें उनके साथ साझा किए गए गहरे संबंध की याद दिला सकते हैं।
  3. इन दिल को छू लेने वाली दोस्ती के सुविचार को पढ़ने से हमारे जीवन में उन लोगों के लिए हमारी प्रशंसा बढ़ सकती है जिन्हें हम अपना सबसे करीबी दोस्त मानते हैं। हमें उनके मूल्य हमेशा के लिए याद रख सकते हैं। हम उसके प्रति वफादार बन सकते हैं।
  4. ये Heart Touching Friendship Quotes और Suvichar हमारे मानसिक और भावनात्मक कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। ये हमारी तनाव, चिंता और अकेलेपन की भावनाओं को कम करने में मदद कर सकते हैं। 
  5. ये दिल को छू लेने वाली सुविचार हमें अपने दोस्तों के साथ साझा की गई प्रेम संबंधों को याद रखने में तथा उससे बढ़ाने में मदद करते हैं। ये सुविचार हमें भविष्य में और अधिक सार्थक यादें बनाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
  6. हम आशा करते हैं कि आपको SuvicharForYou Portal का यह अनमोल वचन और सुविचार पढ़ने से लाभ मिल रहा होगा। हमने आपके लिए कुछ नीचे Heart Touching Friendship Quotes दिये हैं। उसे पढ़े और अपने जीवन में सकारात्मक प्रभाव बढ़ायें। ये आपकी दोस्ती के संबंध को गहरे करने में आपकी मदद करेंगे। 

Heart Touching Friendship Quotes in Hindi

गर्ल फ्रेंड को दिल को छू लेने वाली शायरी

  1. क्या आपने कभी अपने गर्ल फ्रेंड को दिल की भावना शेयर की है। यदि नहीं तो कोई बात नहीं। हम आपको कुछ ऐसे heart touching friendship quotes दे रहे हैं जिसको शेयर करने पर आपकी दोस्ती बहुत गहरी हो सकती है। 
  2. यहां पर दी जाने वाली शायरी आपको अपनी प्रेमिका के लिए प्रशंसा, स्नेह और प्यार की भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेगी। ये आपके दिल में उसके विशेष स्थान की याद दिलायेंगे।
  3. गर्ल फ्रेंड को दिल को छू लेने वाली शायरी आपके द्वारा अपनी प्रेमिका के साथ साझा किए गए संबंध को मजबूत करने में मदद कर सकती है। उसे आपके बीच मौजूद गहरे संबंध और दोस्ती की याद दिला सकती है।
  4. जब आपकी प्रेमिका ये शायरी या सुविचार पढ़ेंगे तो इससे आपकी प्रेमिका के मूड और मानसिक कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगी। इससे आपके प्रति आपकी प्रेमिका के दिल में प्यार बहुत गहरा होता चला जायेगा। 
  5. ये सुविचार और शायरी को अपनी प्रेमिका को भेजे। इससे आपके प्रेमिका के मन में आपके प्यार की भावना जागृत होगी। आपकी वह बहुत अधिक केयर करने लगेगी। ये शायरी आपकी प्रेमिका को एक बेहतर दोस्त, साथी और व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

कुल मिलाकर देखा जाये तो ये शायारियां प्रेमिका के दिल को छू सकती है, आपके संबंध को मजबूत कर सकती है, आपकी भावनाओं को व्यक्त कर सकती है तो देर किस बात की आज ही इसे अपने प्रेमिका के साथ शेयर करें।

Heart Touching Friendship Quotes for you


•★💙★•🤝🏻 अगर दोगे तो Muskrana ज़रूर,

Pyar अगर Dil से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,

कितने भी Kante क्यों ना हों राहों में,

आवाज़ अगर Dil से दोगे तो आएंगे ज़रूर।•★💙★•



•★💙★•Dil के दर्द को छुपाना कितना Muskil है,

टूट के फिर Muskrana उतना ही मुश्किल है…

किसी के 🤝🏻 दूर तक जाओ और फिर देखो,

अकेले लौट के आना कितना Muskil है।•★💙★•



•★💙★•अपनी हर Aarzoo में,

अपनी हर Dua में आपकी Kushi मांगते हैं,

जब सोचते हैं क्या 🎁 मांगें आपसे,

तो आपसे उमर भर कि आपकी Mohabat मांगते हैं•★💙★•


💙रोज रोज मेरे Khayalo में बसते हो तुम,
Rose Day मुबारक हो तुमको ,
Rose सी महक मेरी Jindagi में लाये हो तुम।💙

•┈•★💙★•┈┈•••
तेरी धड़कन ही Jindagi का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक Aham हिस्सा है मेरा..
मेरी Mohabat तुझसे, सिर्फ़ 💋 की नहीं है,
तेरी Rooh से Rooh तक का 👩‍❤️‍💋‍👩 है मेरा..!!💙

•★💙★•
💙 हार जाऊ मैं Roj तेरी
इस 🥰 पर ..!!
Roj ना जाने कैसे
और KhoobSurat होती जाती है ..!!
•★💙★•

💙
तुमसे नहीं तेरे अंदर बैठे खुदा से Mohabat है मुझे…
तू तो फ़क़त एक ज़रिया है मेरी Ibadat का…
💙

•★💙★•
वो Mohabaten जो तुम्हारे 💙 में हैं,
उससे 💋 पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम Kaho और Khate ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे Bejuban कर दो💙


💙मेरी यादो मे Tum हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे Khayalo मे तुम हो, या मेरा Khayal ही तुम हो,
दिल मेरा Dhadak के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी Jaan मे तुम हो, या मेरी Jaan ही तुम हो!!!❤️❤️❤️

•★💙★•यकीं था उसे, मैं Uska ही हूं,
फ़िर भी, उसने JhinJhod के देखा !!
जानती थी, गिर के Toot जाऊंगा,
फ़िर भी, उसने Chhod के देखा !!
इल्म था उसे, मेरे ❤️ में है वो,
फ़िर भी, उसने Tod के देखा !!
मालूम था उसे, Nas-Nas में है वो,
फ़िर भी, उसने Nichod के देखा !!❤️❤️❤️


निगांहो के Samandar का dikana चाहते हैं Hum,
हमें तुमसे Muhabat है यह बताना चाहते हैं Hum.

❤️❤️❤️


•★💙★• ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब Meri,
कि साथ Tera हो और
ज़िंदगी कभी Khatm न हो ।•★💙★•


🍁||मुझे तो तुमसे Naaraj
होना Bhi नहीँ आता…
न जाने Tum से कितनी
Mohabt कर बैठा हूँ मैँ.!!🥺💔


🍁लोग पूछते हैं वजह Tere मेरे Kareb होने की…! 
बता दे उनको मैं Isq हूँ और तू Adat मेरी…!!❤️❤️❤️

❤️❤️❤️ Tumhe लगता होगा ना , 
कि Kitna बुरा हूं मैं Lagane की बात है,
मुझे तो Kuda लगे थे Tum ||🍁



•★💙★•मुझसे Vada करो मुझे Rulaoge नहीँ
हालात जो भी हो Mujhe भुलाओगे नहीं
छुपा के अपनी Aankho में रखोगे मुझ को
दुनिया में Kisi और को Dikhaoge नहीं
मेरे लफ़्ज मेरे 💙 की तहरीरें हैं
कसम Uthao इन को कभी Jalaoge नहीं
मुझे ये Yakin दिलाओ मुझे याद रखोगे
मेरी यादों को अपने 💙 से मिटाओगे नहीं..🥺🍁

Other Love Quotes and Suvichar

चलिए प्यार और लव सुविचार से अपने दोस्तों के दिल में प्यार उत्पन्न करें। प्यार से संबंधित अन्य सुविचार और शायरी के लिए नीचे दी जा रही लिंक्स पर क्लिक करें-