सच्ची खुशी क्या है?
24 साल का इंजीनियर, 58 लाख सैलरी फिर भी पूछ रहा है कि कैसे पाऊं खुशी
आजकल बहुत से युवा High Level की Degree लेने के पीछे भाग रहे हैं और Degree लेने के बाद, कुछ को अच्छी जॉब मिल भी जाती है। लेकिन उनमें से कुछ लोगों को (Peace OF Mind) मन की शांति नहीं मिलती। वे हर वक्त ये सोचते रहे हैं कि पैसे तो हैं लेकिन मन की शांति नहीं। यदि इस प्रकार का जीवन आपके साथ भी है तो आप नीचे दी जा रही सच्ची घटना को अवश्य पढ़े। यह एक अख्बार को पढ़ते हुए हमें मिला। सोचा चलते हैं इसे डिकोड करके समझने की कोशिश करते हैं कि क्या ऐसा कहीं हमारे साथ भी तो नहीं हो रहा है। सबसे पहले इस घटना पर एक सुविचार लेते हैं -
पैसे तो कमाओगे लेकिन जिंदगी नहीं जी पाओगे, सिर्फ जिंदगी को काटते रहना क्या जिंदगी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें