Main Menu

Vishva Swasthya Divas | World Health Day in Hindi | Quotes & Suvichar

World Health Day in Hindi

राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस

विश्व स्वास्थ्य दिवस एक स्वाथ्य के प्रति जागरूक होने और एक दूसरे को करने का विशेष दिन है। इसे हिंदी में Vishva Swasthya Divas और अंग्रेजी में World Health Day के नाम से जाना जाता है। बहुत से लोगों को यह पता नहीं होगा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत किसने की? चलिए जानते हैं और Vishva Swasthya Divas को एक जागरुकता अभियान की तरह मनाते हैं। 

विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत किसने की?

Vishva Swasthya Divas की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा की गई थी। यह संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए कार्य करती है। World Health Day की स्थापना का विचार 1948 में पहली विश्व स्वास्थ्य सभा में प्रस्तावित किया गया था। तब से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा। यह हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है। 

Health is a state of complete physical, mental, and social well-being, and not merely the absence of disease or infirmity." - World Health Organization

स्वास्थ्य पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है, न कि केवल बीमारी या दुर्बलता की अनुपस्थिति।" - विश्व स्वास्थ्य संगठन

World Health Day

(Who started World Health Day?

Vishva Swasthya Divas was initiated by the World Health Organization (WHO). It is a specialized agency of the United Nations that works for international public health. The idea of establishing World Health Day was proposed in 1948 at the first World Health Assembly. Since then this day started being celebrated every year. It is celebrated every year on 7th April.)


विश्व स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है?

विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) 1948 में WHO की स्थापना की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाने वाला प्रमुख दिन है। यदि दिन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर के लोग इस दिन स्वास्थ्य की जागरूकता को फैलाने के लिए एक-दूसरे को कई स्वास्थ्य से संबंधित सुविचार, कोट्स और हैल्थ टिप्स Share करते हैं। यदि आप भी अपनी स्वास्थ्य की चिंता करते हैं तो आपको इस दिन कुछ स्वास्थय जानकारी को पढ़ना और समझना चाहिए। आप इस दिन अपने शरीर का चेकअप कराके अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी ले सकते हैं। यह सबसे अच्छा कार्य होगा World Health Day मनाने के लिए।


विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम क्या है?

विश्व स्वास्थ दिवस पर वर्ष 2023 का का थीम "Health For All" है। इस बार WHO का यह 75वीं वर्षगांठ है। इस बार के थीम से पता चलता है कि WHO विश्व में रहने वाले सभी लोगों के स्वास्थय और जीवन में सुधार करने के लिए कार्य करना चाहती है तथा उसका बढ़ावा देना चाहती है। यह बहुत अच्छी बात है। 

What is the theme of World Health Day 2023?

The theme for the year 2023 on World Health Day is "Health For All". This time it is the 75th anniversary of WHO. This time's theme shows that WHO wants to work and promote to improve the health and life of all the people living in the world. This is a very good point.


Vishva Swasthya Divas का संदेश महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार के लिए समर्थन जुटाना तथा कारवाई करना है। इस वर्ष World Health Day पर  थीम "हेल्थ फॉर ऑल" का उद्देश्य स्वास्थ्य और कल्याण के एक विशेष पहलू को उजागर करना है। 

इस बार के थीम को आप समझे। इसका सही अर्थ समझ क्योंकि World Health Day के लिए आपकी यही सर्धंजली होगी। Health For All संदेश का अर्थ यह है कि सामाजिक आर्थिक स्थिति, लिंग, नस्ल या अन्य कारकों की परवाह किए बिना, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं सभी लोगों को प्रदान की जाए। चलिए स्वास्थय के इस संदेश को फैलाने में WHO की मदद करते हैं और एक स्वास्थय की जानकारी पांच लोगों को शेयर करते हैं। 

Health For All से संबंधित संदेश

हम सभी को अपना शरीर एक मंदिर के रुप में देखना चाहिए और उसकी स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। - V.S. Chandravanshi


इस संसार का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। क्योंकि अगर आप स्वास्थय है तो आप अपने लिए दुनियां की हर वस्तुए जुटा सकते हैं। - V.S. Chandravanshi


खुशी स्वास्थ्य का उच्चतम रूप है। - दलाई लामा

Happiness is the highest form of health. - Dalai Lama


बहुत से लोग बीमारी आने के बाद सजग होते हैं जोकि पूरी तरह से गलत कार्य है। यदि आप समय रहते अपने स्वास्थय के प्रति जागरुक रहते हैं तो आप हमेशा स्वास्थ्य रहेंगे। 

Many people wake up after getting sick, which is a completely wrong thing to do. If you remain aware of your health in time, then you will always be healthy. - V.S. Chandravanshi


स्वास्थ्य केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं है, यह पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है। - महात्मा गांधी

Health is not merely the absence of disease, it is a state of complete physical, mental and social well-being. - Mahatma Gandhi


आयुर्वेद हमें केवल लक्षणों का इलाज करने के बजाय अपने शरीर को सुनना और समस्या के मूल कारण का पता लगाना सिखाता है। - दीपक चोपड़ा

Ayurveda teaches us to listen to our body and find the root cause of the problem rather than just treating the symptoms. - Deepak Chopra


योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है। - भगवद गीता

Yoga is the journey of the self, through the self, to the self. - Bhagavad Gita


भोजन को अपनी दवा और दवा को अपना भोजन होने दो। - हिप्पोक्रेट्स

Let food be your medicine and medicine be your food. - Hippocrates


दिमाग ही सब कुछ है। आप जो सोचते हैं, वही बन जाते हैं। - बुद्ध

Mind is everything. What you think, you become. - Buddha


आपका शरीर एक मंदिर है, इसकी देखभाल करें। - भारतीय कहावत

Your body is a temple, take care of it. - Indian proverb


स्वास्थ्य ही धन है। - भारतीय कहावत

health is Wealth. - Indian proverb


एक स्वस्थ बाहर अंदर से शुरू होता है। - रॉबर्ट उरीच

A healthy outside starts from the inside. - Robert Urich


यदि आप अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हैं तो आप धन का आनंद नहीं उठा सकते। - भारतीय कहावत

You cannot enjoy wealth if you are not in good health. - Indian proverb


इलाज से बेहतर रोकथाम है। - डेसिडेरियस इरास्मस (भारतीय दर्शन में अपनाया गया)

Prevention is better than cure. - Desiderius Erasmus (adopted in Indian philosophy)


हम आशा करते हैं कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उपर दी गई सुविचर और कोट्स से आपको सीख मिली हो। आपको इसने प्रेरणा देने का काम किया हो। चलिए हम एक दूसरे को स्वास्थय रहने के लिए जागरुक करते हैं। (We hope that you have learned something from the above-given thoughts and quotes on this World Health Day. It has worked to inspire you. Let us make each other aware to stay healthy.)

कुछ अन्य सविचार की जानकारी नीचे दी जा रही है, इसे पढे और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

  1. अमृत वचन सुविचार
  2. मंच संचालन शायरी इन हिंदी
  3. बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार
  4. Ankita singh shayari
  5. पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your Comments and Feedbacks motivate us and help us to be better!! Feel free to give us your feedbacks!Thank you!